फैशन किसी के लिए नहीं रुकता और इस बात को कपूर खानदान की बेटी और पहली सुपरस्टार यानी करिश्मा कपूर बहुत अच्छे से समझती हैं. ऐसे में वह समय के साथ अपने स्टाइल को बदलती रहती हैं. करिश्मा आए दिन अलग-अलग आउटफिट्स पहन कर नए-नए लुक्स में नजर आती हैं. हाल ही में एक बार फिर करिश्मा ने बिल्कुल नया लुक अपनाया. एक्ट्रेस ब्लैक और वाइट कोट-पैंट पहनकर बॉसी लुक फ्लॉन्ट किया. उन्होंने इस ब्लेजर लुक को कॉनफिडेंस के साथ कैरी किया, जिसमें एक्ट्रेस की खूबसूरती सबके होश उड़ा रही है.
बॉसी लुक में करिश्मा लगीं स्टाइलिश
करिश्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में पर इस बॉसी लुक की फोटो शेयर कीं. करिश्मा ने अपने बॉसी लुक के लिए वाइट शर्ट पहनी, जिसके आगे की तरफ बटन लगे थे. एक्ट्रेस ने इस लुक को पॉलिश करने के लिए शर्ट को बॉटम में अच्छी तरह से टक किया था. इसके साथ एक्ट्रेस ने फुल स्लीव्स, हल्की ढीली फिटिंग और ओपन फ्रंट वाला स्टाइलिश ब्लैक कोट पहना.
कोट पर लगे बटन ने बनाया पार्टी परफेक्ट
करिश्मा के ब्लैक कोट में गोल्डन बटन लगे थे, जो उनके इस फॉर्मल लुक को पार्टी के लिए भी परफेक्ट बना रहा था. एक्ट्रेस ने वाइट शर्ट और ब्लैक कोट के साथ टेलर्ड-फिटिंग और हाई फिटिंग ब्लैक पैंट पहनना चुना. अपने इस बॉसी लुक को कंप्लीट करने के लिए करिश्मा ने बैज से सजी वाइट कलर की टाई पहनी.
बिना जूलरी पहने छाईं एक्ट्रेस
करिश्मा के आउटफिट की तरह ही उन्होंने इसे जिस तरह से स्टाइल किया था वो भी कमाल था. ग्लैमरस लुक पाने के लिए उन्होंने ग्लॉसी मेकअप चुना. एक्ट्रेस ने आंखों को हाइलाइट करने के लिए मोटा-मोटा काजल लगाया हुआ था. खास बात यह है कि करिश्मा ने इस कोट-पैंट लुक के साथ कोई एक्सेसरी नहीं पहनी. करिश्मा का यह लुक ऐसा है, जिसे आप अपने ऑफिस में आराम से कैरी कर सकते हैं.
आजतक लाइफस्टाइल डेस्क