Janhvi Kapoor Fashion: क्रोशिया मैक्सी ड्रेस में जाह्नवी का क्यूट अंदाज, नो मेकअप लुक में भी छाया ग्लो

Janhvi Kapoor Fashion: अपने बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए जाह्नवी ने मशहूर इंटरनेशनल ब्रांड Maje Paris की खूबसूरत वाइट क्रोशिया मैक्सी ड्रेस पहनी थी, जिसकी कीमत 64,958 रुपये है.

Advertisement
Janhvi Kapoor Fashion Janhvi Kapoor Fashion

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:52 PM IST

बॉलीवुड की यंग और टैलेंटेड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर न केवल अपनी एक्टिंग स्किल्स से फैंस का दिल जीतती हैं, बल्कि उनका फैशन सेंस भी हर बार चर्चा का विषय बन जाता है. हर आउटिंग में जाह्नवी कुछ ऐसा जरूर पहनती हैं, जो ट्रेंड सेट करने के लिए काफी होता है. 6 मार्च को जब जाह्नवी ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया, तब भी उनका लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. इस खास मौके पर उन्होंने सिंपल लेकिन सुपर क्लासी आउटफिट चुना, जिसमें उनका क्यूट अंदाज और भी ज्यादा निखरकर सामने आया.  

Advertisement

बर्थडे पर जाह्नवी का क्यूट और क्लासी लुक  

अपने बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए जाह्नवी ने मशहूर इंटरनेशनल ब्रांड Maje Paris की खूबसूरत वाइट क्रोशिया मैक्सी ड्रेस पहनी थी. इस ड्रेस की कीमत 64,958 रुपये है. ड्रेस पर बारीकी से की गई लेस डिटेलिंग इसे और भी खूबसूरत बना रही थी. इस स्लीवलेस ड्रेस की स्कार्यर नेकलाइन न केवल एलिगेंट लग रही थी, बल्कि यह जाह्नवी के टोन्ड फिगर को भी खूबसूरती से हाईलाइट कर रही थी.  

नो मेकअप-मिनिमल लुक में भी छाया ग्लो  

जाह्नवी ने अपने लुक को एकदम सिंपल रखते हुए मिनिमल मेकअप चूना. चेहरे पर हल्का ब्लश, सॉफ्ट हाईलाइटर और ग्लॉसी न्यूड लिप्स के साथ उनका नो-मेकअप मेकअप लुक देखने लायक था. हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने अपने बालों को ओपन रखते हुए नैचुरल वेव्स में स्टाइल किया, जो उनके फ्रेश लुक को और भी कॉम्प्लिमेंट कर रहा था. साथ ही एक्ट्रेस ने किसी भी तरह की हैवी जूलरी नहीं पहनी थी. बस उनकी कलाई पर एक ब्लैक धागा बंधा हुआ नजर आया.

Advertisement

फुटवियर में भी दिखी रॉयल्टी  

अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए जाह्नवी ने Esmee ब्रांड की क्रिस्टल एम्बेलिश्ड फ्लिप-फ्लॉप कैरी की थी, जिसकी कीमत लगभग 19,792 रुपये है. यह सॉफ्ट और स्टाइलिश फुटवियर उनके वाइट ड्रेस लुक के साथ परफेक्टली मैच कर रहा था.  
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement