विंबलडन 2025 में छाया जैकलीन फर्नांडीज का बॉसी लुक, लगीं बेहद क्लासी

Jacqueline Fernandez At Wimbledon: प्रियंका चोपड़ा और नीना गुप्ता के बाद अब जैकलीन फर्नांडीज ने विंबलडन 2025 में अपने बॉसी लुक से सबका ध्यान खींच लिया. पहली बार विंबलडन में जैकलीन ने शिरकत की है और इस खास मौके पर उन्होंने ऑल व्हाइट लुक कैरी किया, उनके फोटोज इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं.

Advertisement
विंबलडन में जैकलीन फर्नांडीज विंबलडन में जैकलीन फर्नांडीज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

हर साल की तरह इस साल भी विंबलडन 2025 सुर्खियों में बना हुआ है और कई जानी-मानी हस्तियां मैच देखने पहुंच रही हैं. इस साल टेनिस टूर्नामेंट विंबलडन लंदन में आयोजित हुआ है, जहां से लगातार स्टार्स की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। नीना गुप्ता, सोनम कपूर से लेकर प्रियंका चोपड़ा मैच देखने पहुंची, जहां उनके लुक्स ने भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। इस बीच बॉलीवुड की ग्लैमरस गर्ल जैकलीन फर्नांडीज भी विंबलडन पहुंची हैं, जहां उन्होंने अपने बॉसी लुक से सबको इंप्रेस कर दिया है. चाहे कोई भी मौका क्यों ना हो, मगर एक्ट्रेस अपने स्टाइलिश अवतार से लाइमलाइट में आ ही जाती हैं.

Advertisement

विंबलडन में जैकलीन के चर्चे

 जैकलीन फर्नांडीज की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. पहली बार विंबलडन में जैकलीन पहुंची हैं और इस खास मौके के लिए उन्होंने गर्मियों के कूल कलर्स और लाइट ड्रेस को स्किप कर ऑल व्हाइट पैंटसूट पहना. जैकलीन के हर लुक की तरह उनका ये नया लुक भी लोगों को बहुत पसंद आया है.

जैकलीन का ऑल व्हाइट अवतार

जैकलीन फर्नांडीज ने व्हाइट कलर का स्लीवलेस ब्लेजर-स्टाइल जैकेट और पैंट पहनी थी. इसके साथ ही उन्होंने मैंचिग व्हाइट कलर का बोटेगा वेनेटा क्लच पेयर किया है, जो उनके लुक के साथ परफेक्ट लग रहा है. जैकलीन के इस बैग की कीमत तकरीबन 2.6 लाख रुपये है.

बॉसी लुक में छाईं जैकलीन 

हाई हील, स्लीक हेयर और लेस ज्वेलरी के साथ जैकलीन ने अपने इस बॉसी लुक को कंप्लीट किया है, जिसके खूब चर्चे हो रहे हैं. जैकलीन का ये लुक सिर्फ स्टैंड्स के लिए नहीं बल्कि फैशन कैंपेन से लेकर कॉकटेल पार्टी के लिए एकदम बेस्ट रहने वाला है. 

Advertisement

जैकलीन ने विंबलडन 2025 से अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस अवनीत कौर भी पोज देती नजर आ रही हैं. जैकलीन ने अपनी फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जब लंदन में हो! मेरा पहला विंबलडन, निश्चित रूप से मेरा आखिरी नहीं।' 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement