नहीं चढ़ता है मेहंदी का गाढ़ा रंग? अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे

मेहंदी के बिना महिलाओं का श्रृंगार अधूरा होता है. हाथों पर मेहंदी तभी खूबसूरत लगती है जब उसका रंग गहरा रचता है. जानिए कुछ बेहतरीन टिप्स, जिनकी मदद से आप मेहंदी के रंग को गाढ़ा कर सकती हैं.

Advertisement
मेहंदी रचेगी गाढ़ी मेहंदी रचेगी गाढ़ी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

भारतीय घरों में शुभ कामों पर महिलाएं मेहंदी लगाती हैं. चाहे फिर वो कोई शादी हो या कोई त्योहार, महिलाएं मेहंदी लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. मेहंदी को महिलाओं के श्रृंगार का हिस्सा माना जाता है. मेहंदी लगाने से हाथों की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है. पहले के समय में मेहंदी लगाने के लिए उसके पत्ते तोड़े जाते थे, फिर ताजी मेहंदी को पीस कर लगाया जाता था, पर अब समय बदल गया है. आज रेडीमेड मेहंदी के कोन इस्तेमाल होते हैं.

Advertisement

लेकिन रेडीमेड कोन वाली मेहंदी का रंग ज्यादा अच्छा नहीं चढ़ता. अगर आप मेहंदी का रंग डार्क लाना चाहती हैं, तो कोशिश करें कि मेहंदी को घर पर ही तैयार करें. इसके साथ और भी कई चीजें हैं, जिनको ध्यान में रखकर आपकी मेहंदी गहरी रचेगी.

ऐसा माना जाता है कि जिसकी मेहंदी गाढ़ी रचती है, उसका पति उससे बहुत प्यार करता है. इसलिए हर कोई यही चाहता है कि मेहंदी खूब गाढ़ी रचे. मेहंदी के बिना महिलाओं का श्रृंगार अधूरा होता है.  आइए जानते हैं, कुछ आसान टिप्स जिन्हें फॉलो करके आपकी मेहंदी गहरी रचेगी.

विक्स

अगर आपकी मेहंदी का रंग डार्क नहीं होता है तो आप विक्स का इस्तेमाल कर सकती हैं. जब मेहंदी छुड़ाएं तो कुछ देर के लिए विक्स को हाथों में लगा लें. ऐसा करने से मेहंदी गहरी रचती है.

Advertisement

लौंग का धुआं

शादियों में लौंग के धुएं का तरीका काफी अपनाया जाता है. 3-4 लौंग लेकर तवे पर गर्म कर लें. जब उसमें धुआं उठने लगे तो अपनी हथेलियों को पास ले जाएं, कुछ देर हाथों को सेकें.  इससे मेहंदी का रंग काला हो जाएगा और सबकी नजरें आपकी मेहंदी पर ही रहेगी.

अचार का तेल

मेहंदी सूखने के बाद हाथों पर रुई की मदद से अचार का तेल लगाएं. ऐसा करने से कुछ ही समय में मेहंदी का रंग डार्क हो जाएगा.

नींबू-चीनी का रस

नींबू-चीनी का मिश्रण मेहंदी को डार्क करने का आसान तरीका है. चीनी मेहंदी को देर तक लगे रहने में मदद करती है और नींबू कलर डार्क करता है.

पानी से बचाएं

मेहंदी सूखने के बाद इसको पानी से धोने के बजाए,  इसको अपने आप निकलने दें. आप चाहें तो चम्मच का इस्तेमाल करके हल्के हाथों से मेहंदी उतार सकते हैं. हाथों को पानी से बचाएं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement