> कोयल ने कौवे से पूछा- तुमने अभी तक शादी क्यों नहीं की?
कौवा बोला- बिना शादी के ही जिंदगी में इतनी कांव-कांव है
शादी कर लूंगा तो पता नहीं क्या होगा...
> पति- क्या तुम मेरे जीवन का चांद बनोगी?
पत्नी (खुश होकर)- हां जानू
पति- बहुत खूब, तो मुझसे 384,400 किलोमीटर दूर रहो
फिर हुई पति की जोरदार कुटाई!
> मिंटू शराब पीकर गाड़ी चला रहा था
अचानक गाड़ी एक खम्बे से टकरा गई
पुलिस- बाहर निकल
मिंटू- माफ कर दो दरोगा जी
पुलिस- दारू पीकर गाड़ी चलाता है, मुंह खोल
मिंटू- अरे नहीं साहब, पहले से खूब पी रखी है और कितना पिलाओगे....
> लड़की- कितना प्यार करते हो मुझसे?
लड़का- शाहजहां जितना
लड़की- तो ताजमहल बनवाओ
लड़का- जमीन खरीद ली है, बस तुम्हारे मरने का इंतजार कर रहा हूं....
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> पत्नी - आपने कल बहुत ज्यादा शराब पी रखी थी,
पति - नहीं कुछ ज्यादा नहीं पी थी.
पत्नी - फिर क्यों आप नल के पास बैठकर नल को बोल रहे थे,
रो मत, सब ठीक हो जाएगा.
> दो सहेलियां आपस में बात कर रही थीं,
पहली सहेली - पता है, अच्छा पति किसी को नहीं मिलता.
दूसरी सहेली - तो फिर?
पहली सहेली - मिले हुए को ही डांट-फटकार कर अच्छा बनाना पड़ता है.
> संजू- अगर तुम्हें ठंड लगती है तो क्या करते हो?
बंटी- मैं आग के पास जाकर बैठ जाता हूं
संजू- अगर फिर भी ठंड लगती है तो क्या करते हो?
बंटी- तो फिर मैं आग बुझा देता हूं रजाई ओढ़कर बैठ जाता हूं
> वोटर- यह जो आप उंगली पे स्याही लगाते हो…ये कितने दिन में निकलेगी?
मतदान अधिकारी- करीब 4 महीने में
वोटर (सिर आगे करते हुए)- यार मेरे सिर में लगादे...डाई सिर्फ 15 दिन ही चलती है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in