Chutkule: हंसना एक नेचुरल प्रोसेस है. हंसी मजाक की बात सुनते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. साथ ही मन भी खुश रहता है. इसीलिए हम आपके लिए कुछ फनी जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आपकी हंसी कंट्रोल नहीं होगी.
> सुनसान सड़क पर एक आवारा लड़का लड़की को देखकर बोला- मेरे साथ चलोगी ?
लड़की – कहां ?
लड़का – जहां तुम कहो.
लड़की – अच्छा, तो पुलिस स्टेशन चलते हैं.
लड़का – लो बताओ, अब बंदा अपनी बहन से मजाक भी नहीं कर सकता.
> मच्छर का बेटा आज अपनी पहली बार उड़ान पर गया और रात भर बाहर रहने के बाद सुबह लौटा तो उसके पापा ने पूछा- कैसा रहा बेटा ?
बेटा बोला – शानदार...सभी लोग तालियां बजा-बजा कर मेरा स्वागत कर रहे थे.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
> टीचर - तुम इतनी देर से स्कूल क्यों आए हो?
बच्चा - मम्मी-पापा लड़ रहे थे.
टीचर - वो लड़ रहे थे तो तुम क्यों देर से आए?
बच्चा - मेरा एक जूता मम्मी के पास और दूसरा जूता पापा के पास था.
> टिंकू - लोहा लोहे को काटता है....
हीरा हीरे को काटता है.
तभी पीछे से आकर एक कुत्ते ने उसे काट लिया.
अब अस्पताल में चल रहा है इलाज.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in