Funny Jokes: सिर दर्द की दवा खाकर गोलू ने किया ऐसा काम, जानकर पेट पकड़कर हंसने लगेंगे आप

Latest Hindi Joke 2022: जीवन में हंसी-खुशी के पल बिताने से एक तरफ जहां पॉजिटिव माहौल बना रहता है तो वहीं मानसिक तनाव दूर होने से सेहत अच्छी रहती है, जिससे जीवन में आगे बढ़ने में मदद मिलती है. काम-काज के बोझ में कई बार कुछ चुटकुले और जोक्स की एक लाइन भी चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान ला देती है. आइए पढ़ते हैं वायरल चुटकुले.

Advertisement
Jokes in hindi Jokes in hindi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 7:33 AM IST

> गोलू पेड़ पर उल्टा लटका हुआ था.
मोलू ने पूछा - क्या हो गया?
गोलू - कुछ नहीं, सिर दर्द की गोली खाई है, कहीं पेट में ना चली जाए.

 

> टीटू - स्टेशन जाने का कितना लोगे?
रिक्शावाला - 50 
टीटू- 20 ले लो...
रिक्शावाला  - 20 में कौन ले जाएगा?
टीटू- तुम पीछे बैठो हम ले जाएंगे.

 

Advertisement

> पहला लड़का - तुम चाय पीने के लिए किस हद तक जा सकते हो?
दूसरा लड़का - एक बार तो लड़की तक देखने चला गया था.

 

> टीचर- ‘भाईचारा’ शब्द का प्रयोग करते हुए कोई वाक्य बनाओ?
मिट्ठू- मैंने दूध वाले से पूछा- तुम दूध इतना महंगा क्यों बेचते हो तो वह बोला 'भाई चारा' महंगा हो गया है.

Jokes: फेसबुक और बच्चों के डायपर में ये समानता, जानकर जोर-जोर से हंसेंगे आप
 

> एक शराबी बीमार हुआ तो डॉक्टर के पास गया और बोला- डॉक्टर साहब मैं कुछ बीमार रहने लगा हूं...
डॉक्टर बोला - तुम्हारा लिवर फूल गया है.
शराबी - इसका मतलब यह हुआ कि अब इसमें और ज्यादा दारू आ सकती है.
डॉक्टर चुप और शराबी खुश!

भारत में गर्मी के लिए भी पड़ोसी को ठहराया जाता है दोषी, पढ़ें Viral Jokes
 

Advertisement

> एक बार सोनू ट्रेन में सफर कर रहा था.
ट्रेन में बहुत भीड़ होने की वजह से वो एक गंजे आदमी की गोद में बैठ गया.
आदमी (गुस्से में) - हां, हां! मेरे सिर पर आकर बैठ जा.
सोनू - नहीं, अंकल मैं यहीं ठीक हूं,
वहां से फिसल कर गिरने का डर है.

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement