Viral Jokes: जब एक अजनबी लड़की आधी रात में वकील को फोन करके बोली- आप मेरा फ्रेंड बनेंगे?

Funny Jokes in Hindi: जिंदगी घूप छांव से भरी है लेकिन बुरे वक्त में हमें निराश होने की जगह और मुस्कुराकर उनका सामना करना चाहिए. दुख के समय भी आस पास सकारात्मक माहौल बना रहे इसलिए हमेशा हंसते रहना चाहिए. इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लाए हैं कुछ चुटकुल जो आपको हंसाएंगे.

Advertisement
jokes jokes

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 14 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:06 AM IST

Jokes and Chutkule in Hindi: जिंदगी की आपाधापी से उपजी अकुलाहट, प्रतिस्पर्धा का कहर, अपनों से बढ़ती दूरियां, संवेदनाओं की सिकुड़ती जमीन, काम के बढ़ते घंटे और महत्वाकांक्षाओं की ऊंची उड़ानों ने हमारी जिंदगी को तनाव से भर दिया है. हालांकि, कोमल भावनाओं की टूटती इन कड़ियों के बीच खुश रहने के लिए हमारे पास एक उम्दा उपाय जोक्स या चुटकुले हैं. ये हमारी जिंदगी में जिंदादिली और गर्माहट घोलते हैं.

Advertisement

> बेटा - मम्मी, तुम्हारे लिए मेरी क्या कीमत है?
मां - बेटा तू तो करोड़ों का है...
बेटा - तो उसी करोड़ों मे से 25000 रुपये देना, गोवा घूमने जाना है!!!
फिर मां ने की चप्पलों की बरसात!

> 70 साल की एक बुज़ुर्ग महिला ने अदालत में तलाक के लिए अर्जी लगाई।
जज ने बुजुर्ग महिला से पूछा- इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहती हैं आप?
महिला- जज साहब, मेरे पति मुझ पर मानसिक अत्याचार कर रहे हैं।
जज- वो कैसे?
महिला- इनकी जब मर्जी होती है, मुझे खरी-खोटी सुना देते हैं
और जब मैं बोलना शुरू करती हूं तो अपने कान की मशीन निकाल देते हैं !!!

> एक अजनबी लड़की आधी रात को वकील को फोन करके बोली- आप मेरा फ्रेंड बनेंगे?
वकील- हां क्यों नहीं, आपका नाम क्या है
लड़की-धारा
वकील- कौन सी धारा 144 या 145
लड़की ने तुरंत फोन काट दिया...

Advertisement

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi 

> मरीज- डॉक्टर साहब, क्या आपको यकीन है कि मुझे मलेरिया ही है ?
दरअसल मैंने एक मरीज के बारे में पढ़ा था कि डॉक्टर उसका मलेरिया का इलाज करते रहे...
अंत में जब वह मरा तो पता चला कि उसे टायफाइड था।
डॉक्टर- चिन्ता मत करो, हमारे अस्पताल में ऐसा कभी नहीं होता।
हम अगर किसी का मलेरिया का इलाज करते हैं तो वह मलेरिया से ही मरता है !!!

> गोलू का पांव केले के छिलके पर पड़ा और वो फिसल कर गिर गया...!
गोलू  उठा और फिर आगे चला, तो दूसरे छिलके में पांव पड़ा और फिर फिसल कर गिर गया...!
गोलू  फिर उठा और थोड़ा आगे और चला, तो उसे तीसरा छिलका दिख गया...!
गोलू रोते- रोते बोला - धत तेरे की, अब फिर से फिसलना पड़ेगा...!

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल भी नहीं है)  

Advertisement

ये भी पढ़ें - 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement