Viral Jokes and Chutkule in Hindi: हंसना-हंसाना स्वस्थ जिंदगी का राज है. ऐसे में आपको हर पल हंसाने के लिए हम लाए हैं मजेदार चटपटे चुटकुले.
1) घर मे बिखरे सामान को देखकर पति ने पत्नी से कहा...
पति: तुम दिनभर क्या करती हो ?
पत्नी: घर का काम खत्म करके लेखन कार्य करती हूं.
पति: आजकल क्या लिख रही हो ?
पत्नी: Nice DP, Awesome Pic, Wow
2) दुकानदार: बहनजी कैसी साड़ी दिखाऊं ?
बहनजी: ऐसी जिसे पड़ोसन देखकर सुलग जाए...
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) किसी महिला का ये कहना कि वह 5 मिनट में तैयार होकर आ रही है...
आदमी के ये कहने के बराबर है कि वह 5 मिनट में बाहर से घूमकर आ रहा है...
4) पेशेंट: मुझे अजीब सी बीमारी हो गई है.
डॉक्टर: क्या परेशानी है ?
पेशेंट: पूरी रात सोता हूं और दिन जागकर गुजारना पड़ता है.
डॉक्टर: सारी रात धूप में बैठ जाओ, तुरंत ठीक हो जाओगे...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
ये भी पढ़ें-
aajtak.in