Latest Jokes: पासवर्ड भूल जाने पर टिल्लू ने लगाया कमाल का दिमाग, जानकर तालियां बजाएंगे आप!

Funny Jokes 2022: अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना और खुश रहना बेहद जरूरी है. हंसते खिलखिलाते रहने से मानसिक तनाव दूर होता है. साथ ही मूड भी फ्रेश रहता है. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला.

Advertisement
Viral Jokes in Hindi Viral Jokes in Hindi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

> चीकू- अगर तू किसी जंगल में हो और वहां शेर आ जाए, तो तू क्या करेगा?
मीकू- मैं पेड़ पर चढ़ जाऊंगा।
चीकू- अगर वह वहां भी पहुंच जाए तो...
मीकू- तो मैं पानी में कूद जाऊंगा।
चीकू- और अगर वह पानी में भी आ जाए तो...?
मीकू- पहले यह बता कि शेर क्या भांजा है, जो तू कहेगा वही करेगा.
 

Advertisement

> पति- जान, मैंने सोचा तुम मुझे मिस कर रही होंगी, तो कॉल कर लूं...
पत्नी- अच्छा! अभी सुबह जो लड़ाई हुई थी, तो वो क्या था??
पति एकदम शांत...मन ही मन बोला: अरे यार, यह तो घर पर लग गया...!!!

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> टिल्लू बार-बार अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड भूल जाता था।
उसने सोचा कि अब उसे कोई ऐसा पासवर्ड रखना चाहिए, जो वह कभी न भूले।
उसने नया पासवर्ड रखा- 'इनकरेक्ट'.
अब जब भी वह गलत पासवर्ड डालता है, तो कंप्यूटर उसे खुद याद दिला देता है:- "यॉर पासवर्ड इज इनकरेक्ट...!!!"

> मंटू- अगर एक शेर तेरी बीवी और सास पर
एक साथ अटैक कर दे, तो तू किसे बचाएगा?
चंटू- बेशक शेर को। बहुत कम बचे हैं...!!!


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement