Viral Chutkule in Hindi: हेल्दी जीवन जीने के लिए हंसना खिलखिलाना बहुत जरूरी है. आइए मजेदार चुटकुलों के साथ शुरू करते हैं ठहाकों का सिलसिला.
1) अंग्रेज को मच्छर काट रहे थे
उसने सारी लाइट बंद कर दी, तभी रूम में जुगनू आ गया...
अंग्रेज: Oh My God... इंडिया का मच्छर कितना एडवांस है, टॉर्च लेकर ढूंढ रहा है...
2) डॉक्टर ने अपना नया क्लीनिक खोला और थोड़ी देर बाद एक आदमी आया...
डॉक्टर ने खुद को बिजी दिखाने के लिए टेलीफोन उठाया और अपॉइंटमेंट की बात करने लगा.
डॉक्टर (आदमी से): हां बताइए, क्या हुआ?
आदमी: BSNL से आया हूं, बात खत्म हो गई है तो टेलीफोन एक्टिवेट कर दूं?
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) पत्नी: अगर मैं तुम्हें छोड़कर चली गई, तो तुम क्या करोगे?
पति: मैं तो पागल हो जाऊंगा.
पत्नी: मतलब दूसरी शादी तो नहीं करोगे?
पति: पागल कुछ भी कर सकता है...
4) दो दोस्त आपस में बात करते हुए...
बब्लू: पता है...हमारे यहां नया टूथपेस्ट कब तक नहीं खुलता?
डब्लू: कब तक...?
बब्लू: जब तक कि पुराना वाला बोल नहीं देता मालिक दो टुकड़े करके देख लो अब कुछ नहीं बचा है...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in