Jokes in Hindi: ट्रेन में आंटी ने पूछा-कहां के हो बेटा? मिला ये मजेदार जवाब, पढ़ें चुटकुले

हंसने-मुस्कुराने से आसपास का माहौल अच्छा बना रहता है और ये सेहत के लिए भी फायदेमंद हैं. हालांकि भागदौड़ भरी जिंदगी में हंसना खिलखिलाना काफी कम हो गया है. इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं, मजेदार चुटकुले.

Advertisement
Jokes Jokes

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

>लड़का-तुम्हारा नाम क्या है? 
लड़की दफ़ा हो 
लड़का बडा अजीब नाम है.

 

>Horlicks और BournVita ने हमको stronger और sharper तो नहीं बनाया पर... 
अचार और मुरब्बा रखने के लिए डिब्बे बहुत दिए हैं.

 

>नवंबर- दिसंबर में शादियां ऐसे होती हैं 
जैसे दुल्हा और दुल्हन पर 50% डिस्काउंट पर मिल रहा हो.

 

>अंकल-फ्री टाइम में क्या करते हो? 
Boy - जी फ़ोन चार्ज करता हूं.
अंकल - और फ्री कब होते हो? 
Boy - जब फोन की बैटरी ख़त्म हो जाती है.

Advertisement

 

>एक बार जब मैं ट्रेन में सफर कर रहा था तो सामने बैठी एक आंटी ने मुझसे पूछा-कहां के हो बेटा?
मैंने कहा-मेरी शादी हो गई है आंटी, अब मैं कहीं का नहीं रहा.

 

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

>सरकारी नौकरी करता हुआ लड़का रिश्तेदारों के बीच ध्रुव तारे जैसे चमकता है.
बाकी रिश्तेदारों को हम बेरोजगार लोग ऐसे लगते हैं जैसे धारा 302 में जेल से बाहर आये हो.

 

>चिंटू-तेरा इतिहास का पेपर कैसा हुआ? 
मिंटू- बहुत बुरा.. सालों ने मेरे जन्म से भी पहले के प्रश्न पूछ रखे थे.

 

>84 लाख योनियों में भटकने के बाद पटाखे फोड़ने का मौका मिलता है इसलिए इस मौके को व्यर्थ न जाने दें.

 

>स्टूडेंट- सर अगर राष्ट्रगान और राष्ट्रीय पशु एकसाथ आ जाएं तो क्या करना है।भागना है या सावधान की मुद्रा में खड़े रहना है. तब से मास्टर जी लंबी छुट्टी लेकर सवाल का जवाब ढूंढने गए हैं.

Advertisement

 

>आप कितने ही अच्छे काम कर लें, लेकिन लोग उसे ही याद करते हैं, जो उधार लेकर मरा हो.
 

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement