Viral Jokes: लाइफ में दुखी होने के कई कारण होते हैं, लेकिन हमें हर हाल में खुश रहने की कोशिश करनी चाहिए. यदि आप हंसने मुस्कुराने की आदत डाल लें तो मानसिक बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है. हंसने-मुस्कुराने और ठहाके लगाने के लिए पढ़ें ये मजेदार वायरल चुटकुले.
> टीचर- एक तरफ पैसा, दूसरी तरफ अक्ल, क्या चुनोगे?
विद्यार्थी- पैसा.
टीचर- गलत, मैं अक्ल चुनती
विद्यार्थी- आप सही कह रही हो मैडम,जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है.
दे थप्पड़... दे थप्पड़...
> पेशेंट- डॉक्टर, मैं खाना न खाऊं तो मुझे भूख लग जाती है. ज्यादा काम करता हूं तो थक जाता हूं, देर तक जगा रहूं तो नींद आ जाती है. मैं क्या करूं?
डॉक्टर - रात भर धूप मैं बैठे रहो, सही हो जाओगे.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> पति को बीवी की बनाई पनीर की सब्जी में पनीर ढूंढने से भी नहीं मिल रहा था.!
हिम्मत करके पूछा तो बीवी बोली- चुपचाप खा लो, सब्जी का नाम ही 'खोया पनीर' है..
> टीचर- श्याम शराब नहीं पीता है, बताओ इस वाक्य में श्याम क्या है...
मौंटी- श्याम माता रानी का भक्त है और इस समय नवरात्र चल रहे हैं...
टीचर ने अपना माथा पीट लिया... बेवकूफ श्याम कर्ता यानी subject है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in