> टीचर– चिंटू तुम कल स्कूल क्यों नहीं आए?
चिंटू – सर , कल मैं सपने में अमेरिका चला गया था.
टीचर – ठीक है, पिन्टू तुम क्यों नहीं आए?
पिन्टू – सर, मैं चिंटू को एयरपोर्ट छोड़ने गया था.
> एक बच्चे ने अपनी मां से कहा- मां मैं इतना बड़ा कब हो जाऊंगा कि…..आपसे बिना पूछे कहीं भी जा सकूं…?
मां ने भी दिल छू लेने वाला जवाब दिया- बेटा….. इतने बड़े तो तेरे पापा भी नहीं हुए आजतक!
> अंकल – बेटा क्या करते हो?
पिंटू – अंकल मैं ‘बाबू’ हूं
अंकल – वाह, तुम क्लर्क हो?
पिंटू – नहीं अंकल मैं ‘बाबू’ हूं
अंकल – अबे तू है क्या?
पिंटू – अरे अंकल, मैं ‘बाबू’ हूं आपकी बेटी का,
आपकी बेटी मुझे हमेशा कहती है – ‘मेरा बाबू’
अंकल बेहोश!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> मरीज – “डॉक्टर साहब, मेरी दाहिनी टांग में बहुत दर्द रहता है…”
डॉक्टर – “ये तो उम्र का तकाजा है…”
मरीज – “लेकिन मेरी बाईं टांग की भी तो उम्र उतनी ही है
फिर दाहिनी टांग में ही तकलीफ क्यों ??”
डॉक्टर की बोलती हो गई बंद!
> एक दस साल का बच्चा बहुत ध्यान से एक किताब पढ़ रहा था
जिसका टाइटल था, ‘बच्चों का पालन-पोषण कैसे करें?
मां – तुम इस किताब को क्यों पढ़ रहे हो?
बच्चा – मैं यह देखना चाहता हूं कि मेरा पालन-पोषण ठीक से हो रहा है या नहीं…
> संजू अपनी गर्लफ्रेंड के पिता से मिलने गया,
लड़की का पिता:- मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी अपनी पूरी जिंदगी एक मूर्ख इंसान के साथ गुज़ारे,
संजू :- बस अंकल, इसीलिए तो मैं उसे यहां से ले जाने आया हूं.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in