> गणित की क्लास चल रही थी
टीचर ने पूछा- बताओं 1000 किलो = एक टन, तो 3000 किलो कितना होगा?
मिंकू- जी सर....टन, टन, टन
टीचर ने पकड़ लिया अपना सिर...समझ नहीं आ रहा कि शाबासी दूं या क्लास से बाहर निकालूं!
> टीटी ने चोलू को प्लेटफॉर्म पर पकड़ लिया,
टीटी- टिकट दिखा,
चोलू- अरे, मैं ट्रेन में आया ही नहीं,
टीटी- क्या सबूत है?
चोलू- सबूत यही है कि मेरे पास टिकट नहीं है.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> चोलू मोबइल कंपनी में इंटरव्यू देने गया
पहले सवाल पर ही उसे भगा दिया गया...
सवाल - सबसे मशहूर नेटवर्क कौन सा है?
चोलू- कार्टून नेटवर्क.
> मिंकी- रात भर मुझे नींद नहीं आई.
गप्पू- क्यों?
मिंकी- रात भर मैंने सपने में देखा कि मैं जाग रही हूं.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in