> सोनू और बंटी में एक बार बहस हुई
सोनू- मेरे दादा जी इतने अमीर और भुलक्कड़ थे
कि लाठी बिस्तर पर रखकर खुद कोने में सो जाते थे।
बंटी- अबे ये तो कुछ भी नहीं
सोनू- कैसे?
बंटी- मेरे दादा इतने अमीर और भुलक्कड़ थे कि पान चबाकर बिस्तर पर थूकते और खुद खिड़की से नीचे कूद जाते थे
> गप्पू- तांत्रिक बाबा, किसी सुंदर लड़की का हाथ पाने के लिए क्या करूं
तांत्रिक- किसी मॉल के बाहर मेहंदी लगाने का काम शुरू कर दे
गप्पू बेहोश!
> वैलेंटाइन के दिन लड़का सुबह ही नहा धोकर तैयार हो गया
मां- बेटा कहां जा रहा है?
बेटा- अरे मां, आज वैलेंटाइन डे है ना
मां- मतलब तेरी भी गर्लफ्रेंड है?
बेटा- अरे नहीं मां मैं तो कपल्स पर लाठी चार्ज करने जा रहा हूं
> एक औरत ने पंडित जी से घर की खुशहाली का उपाय पूछा...
पंडित जी- बेटी पहली रोटी गाय को खिलाया करो और आखिरी रोटी कुत्ते को
औरत- पंडित जी मैं ऐसा ही करती हूं...
पहली रोटी खुद खाती हूं और आखिरी रोटी अपने पति को खिलाती हूं...!!
पंडित जी हो गए बेहोश!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> संजू एक डॉक्टर के पास गया और उससे पूछा
संजू- डॉक्टर साहब, घर जाकर चेक करने की क्या फीस है?
डॉक्टर ने कुछ सोचा और बोला- 300 रुपये.
संजू- ठीक है, तो चलिए.
इतना सुनते ही डॉक्टर ने अपनी बाइक निकाली और संजू के साथ उसके घर जा पहुंचा.
वहां पहुंच कर डॉक्टर ने पूछा- मरीज किधर है?
संजू- अरे मरीज वरीज कोई नहीं है पागल, टैक्सी वाला 500 रुपये मांग रहा था और तू 300 में ले आया!
> पत्नी- तुम मुझे दो ऐसी बातें बोलो, जिनमें से एक को सुनकर मैं खुश हो जाऊं
और दूसरी को सुनकर नाराज हो जाऊं
पति- तुम मेरी जिंदगी हो और दूसरी बात लानत है ऐसी जिंदगी पर
फिर क्या पति की जमकर हुई कुटाई
> डॉक्टर मरीज से- अगर तुम मेरी दवा से ठीक हो गए तो मुझे क्या इनाम दोगे?
मरीज- साहब मैं तो बहुत गरीब आदमी हूं कब्र खोदता हूं......
आपकी फ्री में खोद दूंगा
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in