चिंटू - पेड़ पर उल्टा लटका हुआ था,
पिंटू ने पूछा – क्या हो गया?
चिंटू- कुछ नहीं, सिर दर्द की गोली खाई है, कहीं पेट में ना चली जाए.!!!
टीचर- अगर कोई स्कूल के सामने बम रख जाए. तो तुम क्या करोगे?
स्टूडेंट- 1-2 घंटा देखंगे अगर कोई ले जाता है तो ठीक है, वरना स्टाफ रूम में रख देंगे.
बीवी से परेशान पति एक दिन पंडित जी के पास पहुंचा
पति- "पंडित जी, एक बात बताइये ये जन्म-जन्म का साथ वाली बात सच है क्या"?
पंडितजी- सौ फीसदी सच!
पति- मतलब मुझे अगले जन्म में भी यही पत्नी मिलेगी?
पंडित जी - बिल्कुल
पति- "हे भगवान! फिर तो खुदकुशी करने से भी कोई फायदा नहीं"...
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
पत्नी पति से: अजी सुनते हो, पड़ोस की पिंकी को maths में 100 में से 99 marks मिलें हैं..
पति: अच्छा, तो 1 mark कहां गया?
पत्नी: अपना बेटा लेकर आया है
पति गुस्से में बडबड़ाता हुआ अपने फ्लैट में घुसा…..
पत्नी – क्या हुआ ?
पति – मेरा अपार्टमेंट के मैनेजर से झगड़ा हो गया !
पत्नी – क्यों ?
पति – वो कमीना अपने दोस्तों से कह रहा था कि इस अपार्टमेंट रहने वाली सारी महिलाओं से उसकी सेटिंग है .. सिर्फ एक को छोड़कर पत्नी – hmmm … एक को छोड़कर … वो जरूर थर्ड फ्लोर पर रहने वाली मिसेज गुप्ता होगी. इस पूरी बिल्डिंग में वही सबसे ज्यादा नकचढ़ी है !!
(डिस्क्लेमर इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in