मरीज (डॉक्टर से)- मैं रोज 50 रुपए की दवाई ले रहा हूं, पर कोई फायदा नहीं हो रहा है.
डॉक्टर- अब तुम मुझसे 40 रुपए वाले दवाई ले जाओ.
इससे तुम्हें रोजाना 10 रुपए का फायदा होगा.
गप्पू एक होटल में स्कीम देखी और डिनर करने पहुंचा.
वेटर- सर आपका बिल.
गप्पू- लो कार्ड रख लो.
वेटर- लेकिन सर ये तो आप की शादी का कार्ड है.
गप्पू- तो फिर बहार क्या मजाक में लिख रखा है कि 'ऑल कार्ड्स एक्सेप्टेड'
टीचर-अपने पापा का नाम अंग्रेजी में बोलो?
स्टूडेंट- ब्यूटिफुल रेड अंडरवियर!
टीचर-क्या बकवास है हिंदी में बताओ?
स्टूडेंट-सुंदर लाल चड्ढा.
ये दोस्त हर ख़ुशी तेरी तरफ मोड़ दूं
तेरे लिए चांद तारे तक तोड़ दूं
खुशियों के दरवाजे तेरे लिए खोल दूं
इतना काफ़ी है या दो-चार झूठ और बोल दूं.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
मास्टर जी– सबसे ज्यादा नशा किसमें होता है?
छात्र– किताब में.
मास्टर जी– कैसे?
छात्र– क्योंकि किताब खोलते ही नींद आ जाती है.
अध्यापक ने पढ़ाते हुए प्रश्न पूछा – कौन-सा हाथ लिखने के लिए सबसे अच्छा होता है?
एक छात्र ने उत्तर दिया – कोई सा भी नहीं, क्योंकि हम पेन से लिखते हैं.
देवर: भाभी आप इतनी अच्छी चटनी कैसे बना लेती हो?
भाभी: चटनी बनाते वक्त आपके भाई का ध्यान कर लेती हूं,
कूटने में आसानी होती है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in