> पति- मैं नाश्ता नहीं करुंगा, लेट हो रहा है.
पत्नी- मैंने पराठे आज वाइन डालकर बनाए हैं.
4 पराठे खाने के बाद पति- मजा आ गया, कौन सी वाइन डाली थी?
पत्नी- अजवाइन.
सुनते ही पति के होश उड़ गए...
> पत्नी ने पति को एक जोर का तमाचा मार दिया.
पति तिलमिला उठा और पूछा- मैंने क्या गलती की?
पत्नी- तुम कोई गलती करो, उसके लिए मैं इंतजार थोड़े ही करती रहूंगी...
> लड़का - मैं तुम्हारे साथ शादी नहीं कर सकता,
घर वाले नहीं मान रहे हैं...
लड़की - तुम्हारे घर मैं कौन-कौन है...?
लड़का - एक पत्नी और दो बच्चे...
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
> पति (पत्नी से)- जरा, पानी पीला दो
पत्नी- क्या हुआ प्यास लगी है?
पति (गुस्से से)- नहीं गला चैक करना है, कि कहीं से लीक तो नहीं है...
> पत्नी- अजी सुनते हो ?
ऊपर से वह बैग उतार देना, मेरा हाथ कुछ छोटा पड़ रहा है,
पति- तो जुबान से ट्राई कर ले.
फिर क्या पति अभी ICU में है...
> डॉक्टर ने औरत के मुहं में थर्मामीटर रखा, और कुछ देर मुंह बंद रखने को कहा.
पत्नी को खामोश देखकर, पति से रहा नहीं गया और पूछ ही लिया-
डॉक्टर साहेब- यह चीज कितने की आती है ?
> गर्लफ्रेंड- आज पापा ने मुझे तुम्हारे साथ बाइक पर जाते देख लिया.
बॉयफ्रेंड- ओह, फिर क्या हुआ?
गर्लफ्रेंड- वही जिसका डर था.
बस के किराये के पैसे वापस ले लिए...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in