Hindi Jokes: अपनी ही बीवी को पहचान नहीं पाया शराबी... मियां-बीवी के ये चुटकुले कर देंगे लोटपोट

Jokes in Hindi: हंसने-मुस्कुराने से आस-पास का माहौल और आपका मूड अच्छा रहता है. आजकल के बिजी शेड्यूल में लोग मुस्कुराना भी भूल जाते हैं, इसलिए आपको गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार वायरल चुटकुले. इन्हें पढ़कर आप कंट्रोल नहीं कर पाएंगे हंसी.

Advertisement
Jokes Jokes

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

> दुकानदार- बहनजी कैसी साड़ी दिखाऊं ?
बहनजी- ऐसी जिसे पड़ोसन देखकर सुलग जाए.

 

> टीचर- बताओ स्वर और व्यंजन में क्या फर्क होता है ?
छात्र- स्वर मुंह से बाहर निकलते हैं और व्यंजन मुंह के अंदर ही रह जाते हैं!

 

>पंजाबी शादी की पार्टी में डीजे ने पूछा-कब तक बजाना है? 
मेजबान-8-10 पैग तक बजा लो, उसके बाद तो ये सब जनरेटर की आवाज पर भी नाच लेंगे.

Advertisement

 

> शराबी दरवाजे पे दस्तक देता है? उसकी बीवी दरवाजा खोलती है. 
शराबी-कौन हैं आप? 
बीवी- मुझे भूल गए.
शराबी - नशा हर गम को भुला देता है बहन.

 

> पियक्कड़ों ने दारू पीके एक टैक्सी रोकी और कहा- चल. 
टैक्सी चालक ने गाड़ी शुरू की और फिर बंद कर दी 
बोला- ये लो साब हम पहुँच गए 
पहले ने उसे पैसे दे दिए.
दूसरे ने बोला... धन्यवाद 
तीसरे ने एक थप्पड़ दिया और बोला-आराम से चलाया कर ...
मरवा देता आज.

 

> एक शराबी लेट कर गाने गा रहा था .. 
2-3 गाने गा कर वो उलटा लेटकर गाने लगा.. 
दूसरा शराबी: यार उलटा लेट कर गाने क्यूं गाने लगा.
शराबी: Pehle साइड A थी अब B बी साइड है.

 

> एक शराबी आंखें दान करने गया, 
काउंटर क्लर्क ने कहा, कुछ कहना चाहते हो? 
शराबी - जिसे लगाओ उसे बता देना कि दो घूंट बाद खुलती है.

Advertisement

 

> पत्नी- तुमने कभी मुझे सोना, हीरा, मोती गिफ्ट नहीं दिया
पति ने एक मुट्ठी मिट्टी उठाकर हाथ में दे दी.
पत्नी- यह क्या है?
पति- मेरे देश की धरती सोना उगले... उगले हीरे मोती... मेरे देश की धरती.
पत्नी गुस्से से घूरती हुई.

 

> बब्लू- यार मैं कब से वो पर्दा ढूंढ रहा हूं... मिल ही नहीं रहा है.
डब्लू- कौन सा पर्दा...?
बब्लू- यार गलतियों पर डालने वाला पर्दा, पता है कहां मिलता है..?
डब्लू हैरान...

 

> पेशेंट- मुझे अजीब सी बीमारी हो गई है.
डॉक्टर- क्या परेशानी है ?
पेशेंट- पूरी रात सोता हूं और दिन जागकर गुजारना पड़ता है.
डॉक्टर-  सारी रात धूप में बैठ जाओ, तुरंत ठीक हो जाओगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement