Latest Jokes: टीटू ने दो शादियां करने की बताई ऐसी वजह, जानकर छूट जाएगी आपकी हंसी

Funny Memes: काम-काज के बोझ में कई बार कुछ चुटकुलों की लाइनें आपका माइंड और मूड फ्रेश कर सकती हैं, इसीलिए आपको हंसाने और खुश रखने के लिए हम लेकर आए हैं सोशल मीडिया पर वायरल जोक्ट का पिटारा.

Advertisement
Latest Jokes Latest Jokes

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2024,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST

> सोचा था दो शादियां करूंगा
1 पीटेगी तो दूसरी बचाएगी
रात को सपना देखा, एक ने पकड़ रखा था,
दूसरी पीट रही थी.

 

> पोलियो टीम घर आई...
चीकू- बंदूक और कारतूस कहां हैं?
सुनकर टीम भाग गई...
पीछे से टीटू ने आवाज दी,
रुको, रुको
ये हमारे बच्चों के नाम हैं.

 

> फोन पर पति पत्नी से बोला- तुम बहुत प्यारी हो.
पत्नी- शुक्रिया
पति- तुम बिल्कुल राजकुमारी की तरह हो.
पत्नी- थैंक्यू सो मच....और बताओ क्या कर रहे हो?
पति- खाली बैठा था, सोचा मजाक ही कर लूं.

Advertisement

 

> एक आदमी घर बैठा DVD देख रहा था, तभी वो जोर-जोर से चीखने लगा...
नहीं... नहीं... घोड़े पर से मत उतर...पागल मत उतर..
ये एक चाल है, यहां जाल बिछा है.
कुत्ते की मौत मरेगा बेवकूफ.
पत्नी (किचन से)- कौन सी फिल्म देख रहे हो.
आदमीः हमारी शादी की वीडियो
पत्नी को लगा झटका!

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 


> टीटू बिजली की दुकान पर गया और दुकानदार से बोला- एक काला बल्ब देना.
दुकानदार- भाई साहब, काले बल्ब का क्या करोगे?
टीटू- यार, दोपहर को अंधेरा करके सोना है.

 

> लड़की- भैया जी, कोई स्टाइलिश साड़ी दिखाओ
दुकानदार- ये लो मैडम बनारसी साड़ी है.
लड़की- वाओ कितने की है ?
दुकानदार- 2 हजार की
लड़की - भैया सही-सही पैसे लगाओ
मैं तो हर बार आपकी ही दुकान से ले जाती हूं.
दुकानदार- कुछ तो रहम करो मैडम
ये दुकान कल ही नई खुली है.

Advertisement

 

> टीचर- तुम देर से क्यों आए?
चोलू- सड़क पर लगे बोर्ड के कारण.
टीचर- कैसे बोर्ड के कारण?
चोलू- जिस पर लिखा है, 'आगे स्कूल है, कृपया धीरे चलें'.

 

> रामू की 2 करोड़ की लॉटरी निकली 
लॉटरीवाला- आपको टैक्स काटकर 1.75 करोड़ मिलेंगे, 
सोनू - ये गलत बात है, मुझे पूरे 2 करोड़ दो, नहीं तो मेरे टिकट के 100 रुपये वापस कर दो.

 

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement