> टीचर- तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो?
टीटू- क्योंकि पढ़ाई सिर्फ दो वजह से की जाती है.
पहला कारण है डर और दूसरा कारण शौक
बिना वजह के शौक हम पालते नहीं और
डरते तो हम किसी के बाप से नहीं.
> विज्ञान के टीचर ने छात्रों से पूछा…
“एलोवीरा” क्या होता है?
छात्र- सर पंजाब में जब छोटा भाई
बड़े भाई को “व्हिस्की” का पेग बना के देता है..
तो कहता है ”ए लो वीरा”.
> टीचर- आज स्कूल देर से आने का तुमने क्या बहाना सोचा है ?
छात्र- सॉरी सर ! आज मैं इतनी तेज दौड़कर आया हूं.
कि बहाना सोचने का मौका ही नहीं मिला.
> शिक्षक- तुम कक्षा में लेट क्यों आईं ?
लड़की- सर, एक लड़का मेरा पीछा कर रहा था.
शिक्षक- तो फिर?
लड़की- वो बहुत धीरे-धीरे चल रहा था.
> टीचर- 15 फलों के नाम बताओ?
छात्र- अमरूद.
टीचर- शाबाश.
छात्र- आम.
टीचर- गुड.
छात्र- सेब.
टीचर- वेरी गुड 3 हो गए.
बाकी 12 और बताओ
छात्र- एक दर्जन केले.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> टीचर- ऐसी कौन-सी चीज है जिसे हम ना देख सकते हैं,
ना महसूस कर सकते हैं फिर भी उसके बिना जी नहीं सकते?
मोनू- हवा.
टीचर- बहुत अच्छे.
मोनू- नहीं टीचर, इसके अलावा भी कुछ है,
टीचर- अच्छा तो तुम ही बता दो वह क्या है?
मोनू- इंटरनेट कनेक्शन.
> टीचर ने परीक्षा में 4 पृष्ठों का निबंध लिखने को दिया.
विषय था- आलस्य क्या है?
एक बच्चे ने 3 पृष्ठों को खाली छोड़ दिया,
और चौथे पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा…
‘यही आलस्य है’.
> छात्र से टीचर ने पूछा बताओ एक साल में कितनी रात्रि होती हैं..
छात्र- 10 रात्रि.
टीचर- 10 कैसे-
छात्र- 9 नवरात्री और 1 शिवरात्रि.
टीचर अभी तक कोमा में है.
> हिंदी का पीरियड था..
मास्टर ने पूछा-
कविता और निबंध में क्या अंतर है?
स्टूडेंट- प्रेमिका के मुंह से निकला एक शब्द भी कविता होती है.
और पत्नी का एक ही शब्द निबंध के समान होता है.
मास्टर के आंख में आंसू आ गए, गला भर आया.
उन्होंने उस लड़के को क्लास का मॉनिटर बना दिया.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in