Chutkule in Hindi: मानसिक रूप से स्वस्थ रहने में हंसना-मुस्कुराना अहम भूमिका निभाते हैं.इसीलिए परेशानियों के बीच भी हमे हंसते रहना चाहिए. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
> देहाती लड़की को पेड़ पर बैठा देख एक आंटी बोली...
वहां क्यों बैठी है?
लड़की-सेब खाने
महिला-पर यह तो आम का पेड़ है!
लड़की-ओ, आंटी, चौधराईन मत बनो
सेब लेकर आई हूं.
> बॉयफ्रेंड- तुम कितनी भोली हो?
क्या तुम मेरी आखों में मेरे दिल का हाल पढ़ सकती हो?
गर्लफ्रेंड- सॉरी पर मुझे पढ़ना नहीं आता.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> मीकू- अगर तू किसी जंगल में हो और वहां शेर आ जाए, तो तू क्या करेगा?
पीकू- मैं पेड़ पर चढ़ जाऊंगा.
मीकू- अगर वह वहां भी पहुंच जाए तो.
पीकू- तो मैं पानी में कूद जाऊंगा.
मीकू- और अगर वह पानी में भी आ जाए तो?
पीकू- पहले यह बता कि शेर क्या तेरा रिश्तेदार है,
जो तू उसकी ही साइड लिए जा रहा है.
> नर्सरी क्लास के एक लड़के ने अपनी क्लासमेट को प्रपोज किया-आई लव यू.
लड़की बोली- एक थप्पड़ मारूंगी खींच के.
लड़का- मुक्का तो जैसे खाएगी नहीं तू फिर, बड़ी आई थप्पड़ मारूंगी.
aajtak.in