Jokes: टीटू ने पक्षियों को क्यों पिलाई Old Monk, जानकर जोर से हंसेंगे आप

Funny Jokes: लाइफ में हंसते-मुस्कुराते रहना जरूरी है, इससे मूड और माइंड दोनों फ्रेश रहते हैं. साथ ही मानसिक तनाव दूर होने से सेहत भी अच्छी रहती है. हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का खजाना, जिन्हें पढ़कर आपके चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान.

Advertisement
Jokes in Hindi Jokes in Hindi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

> कल शाम मे एक औरत को ठिठुरता देख
मेरे दोस्त ने अपना कम्बल उसके बदन पर दे दिया.
उसने कम्बल फ़ेकते हुए कहा- गरीब नहीं हूं शादी में जा रही हूं.

 

> दो बातें हमेशा याद रखना..
1. मुश्किल से घबराना नहीं.
2. सर्दियों में नहाना नहीं.

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> टीटू- ठंड का महीना है
कृपा करके छत पर पक्षियों के लिए थोड़ी सी Old Monk Rum रख दिया करें. 
सिर्फ अपने बारे में ही न सोचें ठंड उनको भी लगती है. #Being Human.

Advertisement

 

> खुदा करें कि तुमको 'जुदाई' ना मिलें,
कभी भी हमको 'तन्हाई' ना मिले,
जूझे 'याद' ना करो तो कुछ ऐसा हो,
कि मौसम हो सर्दी का और तुमको 'रजाई' न मिलें.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement