> पति- मुझे समझदार औरत से शादी करनी चाहिए थी
पत्नी- समझदार औरत तुमसे कभी शादी नहीं कर सकती.
पति- मुझे बस यही साबित करना था.
> पिताजी- कहां हो बेटे?
चिंटू- हॉस्टल में पढ़ रहा हूं, एग्जाम बहुत नजदीक हैं, इसलिए बहुत पढ़ना पड़ता है!
आप कहां हो?
पिताजी- ठेके पे..तेरे पीछे लाइन में लास्ट में खड़ा हूं, एक हाफ मेरा भी ले लेना.
> टीटू- आपने नर्स बहुत अच्छी रखी है, उसके हाथ लगाते ही में ठीक हो गया
डॉक्टर- मैं जानता हूं.. थप्पड़ की आवाज बाहर तक आई थी.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> टीचर- क्लास में लड़ाई क्यों नहीं करनी चाहिए..?
मोटू- क्योंकि पता नहीं एग्जाम में कब किसके पीछे बैठना पड़ जाए.
टीचर की बोलती हो गई बंद!
> टीचर राजू से - बताओ संसार का सबसे पुराना जीव कौन सा है?
मोहन - जेबरा
टीचर - वो कैसे?
मोहन- वो ब्लैक एंड व्हाइट है न.
टीचर की बोलती हुई बंद!
> एक बार एक चींटी हाथी की पीठ पर बैठकर कहीं जा रही थी,
रास्ते में एक कच्चा पुल आ गया
चींटी ने पूछा- भाई, ये पुल पार कर लेगा या मैं उतर जाऊं?
> टीकू- खाली पेपर को बार-बार चूम रहा था...
मीकू- यह क्या है?
टीटू- मेरी महबूबा है.
मीकू- मगर ये तो खाली पेपर है.
टीकू- हां, आजकल बोलचाल बंद है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in