Jokes: 'मुबारक हो आपके घर बेटा हुआ है', सुनकर पिता ने कही ऐसी बात , जानकर हंसेंगे आप

Jokes and Chutkule in Hindi: चुटकुले हमारी जिंदगी में जिंदादिली और गर्माहट घोलते हैं. आपको हंसाने और खुश रखने के लिए हम लेकर आए हैं कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. तो पढ़िए ये मजेदार जोक्स और हो जाइए लोटपोट...

Advertisement
Hindi Chutkule Hindi Chutkule

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST

Latest Hindi Jokes: हंसना-हंसाना हमारे जीवन का अहम हिस्सा होना चाहिए. चहरे पर मुस्कान और हंसी से पॉजिटिविटी बनी रहती है. तो आइए पढ़ते हैं चुटकुले...

> नर्स- मुबारक हो...आपके घर बेटा पैदा हुआ है.
सुरेश- गजब टेक्नोलॉजी है.
नर्स- क्या ?
सुरेश- पत्नी अस्पताल में और बेटा घर में पैदा हुआ है.

 


> एक लड़का अपनी शादी के लिए लड़की देखने गया...
परिवार वाले दोनों को साथ बैठाकर बाहर चले गए.
लड़की- भईया, आपकी कितनी बहनें हैं ?
लड़का- थोड़ी देर पहले 3 थीं अब 4 हो गई हैं.

Advertisement

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
 


> चोलू- कल रात देर से घर पहुंचा तो पत्नी ने परदे फाड़ दिए.
मोलू- अच्छा ही हुआ, तुम बच गए .
चोलू- घर के नहीं, मेरे कान के परदे फाड़ दिए.

 

 

> पिंकू- मम्मी, मुझे स्कूल से निकाल दिया गया है.
मम्मी- क्यों?
पिंकू- मैंने तो बस एक मच्छर मारा था.
मम्मी- इतनी सी बात पर कोई नहीं निकालता है.
पिंकू- मच्छर टीचर के गाल पर बैठा था.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Advertisement

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement