Majedar Chutkule: काम में इतने व्यस्त होने के कारण लोग हंसने-हंसाने का समय नहीं निकाल पाते. लेकिन हंसना सेहत के लिए और मन के लिए बहुत ही लाभदायक है. इसीलिए आज सारी परेशानियों को भूल जाइए और कमर कस के तैयार हो जाइए जोरदार हंसी हंसने के लिए.
> गोलू एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गया.
महिला वेटर - सर क्या लेंगे?
गोलू- आपका नंबर.
फिर क्या, खाना भी नहीं मिला और ऊपर से
गोलू की हो गई जोरदार कुटाई.
> बॉयफ्रेंड- तुम रो क्यों रही हो?
गर्लफ्रेंड- मैंने अपने फोन को ऐरोप्लेन मोड में रखा है.
फिर भी यह उड़ नहीं रहा.
> डाकू - हम घर लूटने आए हैं, मगर बंदूक घर पर भूल आए हैं.
चीकू- कोई बात नहीं, आपलोग शरीफ आदमी लगते हो,
आज घर लूट लो कल आकर बंदूक जरूर दिखा जाना.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> मिंकी- बादल गरजते हैं तो तेरी याद आती है.
सावन आने से तेरी याद आती है, बारिश की बूंदों से तेरी
याद आती है.
बंटू- पता है... पता है... तेरी छतरी मेरे पास पड़ी है,
लौटा दूंगा चिंता मत कर.
> श्यामू - डॉक्टर चश्मा लगाने के बाद में पढ़ तो सकूंगा ना?
डॉक्टर - हां बिल्कुल.
श्यामू - ठीक है डॉक्टर, नहीं तो अनपढ़ आदमी की
जिंदगी भी कोई जिंदगी है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in