> चिंटू- आत्महत्या करने के तरीकों की किताब है क्या?
लाइब्रेरियन ने उसे घूर कर देखा और पूछा - वापस करने कौन आएगा भाई!
> टिल्लू- शादी के बाद बीवी से प्यार जताने के लिए I Love YOU से भी असरदार शब्द है-
लाओ आज बर्तन में धो देता हूं.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> टीटू- आपने नर्स बहुत अच्छी रखी है, उसके हाथ लगाते ही मैं ठीक हो गया.
डॉक्टर- मैं जानता हूं.. थप्पड़ की आवाज बाहर तक आई थी.
> आंटी- बेटा, शादी हो गई तुम्हारी?
लड़की- जी आंटी!
आंटी- लड़का क्या करता है?
लड़की- अफसोस करता है आंटी.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in