Hindi Jokes: 100 रुपये में आराम से बैठकर खाएगा पूरा घर, आइडिया सुनकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी

हेल्दी लाइफ के लिए हंसना-हंसाना और खिलखिलाना बहुत जरूरी है. आपको हंसाने और खुश रखने के लिए हम लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स. जिन्हें पढ़कर आपका मन हो जाएगा खुश.

Advertisement
Jokes in hindi Jokes in hindi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

> गली से आवाज आई...  
पूरे परिवार को बैठाकर खिलाइए सिर्फ 100 रुपये में...
लोग दौड़कर बाहर गए और देखा कि चटाई वाला चटाई बेच रहा था!

 

> सोनू- एक खाली पेपर को बार-बार चूम रहा था.
मोनू- इसे बार-बार क्यों चूम रहे हो?
सोनू- ये लव लेटर है...
मोनू- पर ये तो खाली है.
सोनू- आजकल बोलचाल बन्द है...

Advertisement

 

> आज तो चमत्कार हो गया मोनू...
गोलू- क्या हुआ?
मोलू-  खीर का कटोरा मुंह से लगाया तो दूध पेट में और चावल कटोरी में ही रह गए.
गोलू- ऐसा हुआ कैसे ?
मोलू-  जल्दी-जल्दी में मैं मास्क उतारना ही भूल गया!

 

> टीचर- राजू... बताओ 4 और 4 कितने होते हैं ?
राजू- 10 होते हैं...
टीचर- 10 कैसे हुए ?
राजू- मैं बड़े दिलदार परिवार से हूं न इसलिए 2 अपनी ओर से डाले हैं.

 

ऐसे ही जोक्स पड़ने के लिए यहां क्लिक करें

> दो दोस्त आपस में बात करते हुए...
रामू- बताओ श्यामू कि दवा के एक स्ट्रिप में 10 टैबलेट क्यों होती हैं?
श्यामू- मुझे लगता है कि इसका प्रचलन तब शुरू हुआ होगा जब रावण के सिर में दर्द हुआ होगा!

 

> पापा- मैं आपका बहुत ध्यान रखता हूं...
पापा-  हां ,मैं जानता हूं.
बेटा- आपने कहा था कि मैं 10वीं पास कर लूंगा तो आप बाइक दिलवाएंगे.
पापा- हां कहा था.
बेटा- मैंने आपके रुपये बचा लिए हैं .
पापा बेहोश!

Advertisement

 

> चिंटू- आज मैं बाल बाल बचा.
मिंटू-  क्या हो गया था ?
चिंटू- आज ट्रेन मेरे ऊपर से गुजर गई, शुक्र है कि मैं पुल के नीचे खड़ा था.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement