> टीचर- पास्ट और फ्यूचर टेंस की कोई परिभाषा देकर बताओ.
चिंटू- एक खूबसूरत लड़की को देख कर बूढ़े पास्ट टेंस में और लड़के फ्यूचर टेंस में चले जाते हैं.
> छुट्टी के लिए कर्मचारी ने बॉस से बताई कमाल की वजह,
कर्मचारी- सर, मुझे दो दिन की छुट्टी चाहिए.
बॉस- क्या काम है, किसलिए छुट्टी चाहिए?
कर्मचारी- काम तो कुछ खास नहीं है. बस लेकर देखना है कि छुट्टी कैसी होती है.
> बस स्टैंड पर एक लड़की खड़ी थी, तभी वहां से एक लड़का बाइक पर निकला.
लड़का- पहचाना मुझे ?
लड़की- नहीं.
लड़का- अभी तो तेरे सामने से निकला था.
> चिंटू जंगल से जा रहा था.
अचानक भालू देखकर सांस रोककर जमीन पर लेट गया.
भालू- अभी मुझे भूख नहीं है, वरना सारी होशियारी निकाल देता.
> टीचर- तुम परिंदों के बारे में सब जानते हो ?
संजू- हां
टीचर- अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता?
संजू- मरा हुआ परिंदा
टीचर- भाग पागल कहीं का.
> लड़का- तुम्हें मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या लगती है ?
लड़की- लोग समय के साथ बदल जाते हैं, पर तुम नहीं बदले.
लड़का- वो कैसे?
लड़की- जब मैं तुमसे मिली थी तब भी तुम बेरोजगार थे और आज भी बेरोजगार हो.
> सेठ (नौकर से)- जरा देखना...कितना टाइम हो रहा है?
नौकर- मुझे टाइम देखना नहीं आता.
सेठ- अच्छा कोई बात नहीं. ये देखकर बताओ कि बड़ी सुई कहां है और छोटी सुई कहां है?
नौकर- दोनों सुइयां घड़ी के अंदर है.
> मोनू (सोनू से) – तुम इस ऑफिस में कब से काम कर रहे हो…
सोनू – जब से बॉस ने मुझे नौकरी से निकालने की धमकी दी है…
> बॉस के जोक पर पूरी टीम हंसने लगी लेकिन पप्पू नहीं हंसा.
बॉस- तुम्हें मेरा जोक समझ में नहीं आया क्या?
गोलू- सर, मेरा दूसरी कंपनी में सेलेक्शन हो गया है.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in