> टीचर- श्याम शराब नहीं पीता है, बाताओ इस वाक्य में श्याम क्या है...
मौंटी- श्याम माता रानी का भक्त है और इस समय नवरात्र चल रहे हैं...
टीचर ने अपना माथा पीट लिया... बेवकूफ श्याम कर्ता यानी subject है.
> नई-नई शादी हुई...
सुहागरात के बाद पति सुबह अपनी पत्नी पर पानी डाल देता है...
पत्नी- (नींद में से उठती हुई गुस्से में)... पानी क्यों डाला..?
पति- तेरे पिता ने बोला था, दामादजी मेरी बेटी फूल की कली है, उसे मुरझाने मत देना, इसीलिए...
पत्नी हो गई हैरान और परेशान!
> रमेश अपनी पत्नी से-
अच्छा ये बताओ 'विदाई' के समय तुम लड़कियां इतनी रोती क्यों हो?
पत्नी- पागल, अगर तुझे पता चले...
अपने घर से दूर ले जाकर कोई तुमसे बर्तन मंजवाएगा तो तू क्या नाचेगा.
ऐसे ही मज़ेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> पब्लिक टॉयलेट में लिखा था
दुनिया चांद पर पहुंच गई और तू यहीं पर बैठा है'
कपिल ने अपना दिमाग लगाया और नीचे लिखा
चांद पर पानी नहीं था इसलिए वापस आ गया'.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in