Jokes: बिंदी लगाने के लिए बहू को सास से मिला ऐसा जवाब, सुनकर हंस पड़ेंगे आप

मेडिकल एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हंसने से हमारी बॉडी रिलैक्स मोड में आ जाती है. हंसना एक प्राकृतिक व्यायाम है. जब हम हंसते हैं तो हमारी मांसपेशियों की एक्सरसाइज होती है. इसलिए हंसते-मुस्कुराते और खिलखिलाते रहना सभी के लिए जरूरी है.

Advertisement
Jokes in hindi Jokes in hindi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2023,
  • अपडेटेड 6:55 AM IST

> दामाद 14 दिनों से ससुराल में था.
सास- दामाद जी कब वापस जा रहे हो?
दामाद- क्यों?
सास- बहुत दिन हो गए. 
दामाद- आपकी बेटी तो छ: छः महीने मेरे घर में रहती है.
सास- वो तो वहां ब्याही गयी है.
दामाद- तो क्या मैं यहां अपहरण करके लाया गया हूं.

> राजू, डॉक्टर से- क्या आप बिना दर्द किये भी दांत निकाल लेते हो ?
डॉक्टर- नहीं तो.
राजू- मैं तो निकाल लेता हूं.
डॉक्टर- वो कैसे ?
राजू - ही ही ही ही ही ही हा हा.

Advertisement

> भिखारी- कुछ खाने को दे दो बेटा मैं बहुत लाचार हूं...
आदमी- देखने में तो हट्टे-कट्टे हो फिर लाचार कैसे हो?
भिखारी- अपनी आदत से.

> पत्नी- सुनिए जी, मिर्ची किस मौसम में लगती है ? 
पति- किसी खास मौसम में नहीं लगती, जब सच बात बोलो तब ही लग जाती है.

> लड़की- तू जहां-जहां चलेगा मेरा साया साथ होगा,
लड़का- मुझे तो पहले ही लगता था कि तू भूतनी है...

> टीचर (सोनू से) - होमवर्क क्यों नहीं किया? 
सोनू- मैम,  मैं जैसे ही पढ़ने बैठा लाइट चली गई. 
टीचर- तो लाइट आने के बाद क्यों पढ़ाई नहीं की? 
सोनू- बाद में, इस डर से पढ़ने नहीं बैठा कि कहीं मेरी वजह से फिर से लाइट न चली जाए.

> सास- कितनी बार कहा है, बाहर जाओ तो बिंदी लगाकर जाया करो.
बहू- जीन्स पर बिंदी कौन लगाता है?
सास- तो मैंने कब कहा जीन्स पर लगानी है, माथे पर लगानी है.

Advertisement

> टीचर- मोनू यमुना नदी कहां बहती है? 
मोनू- जमीन पर 
टीचर- नक्शे में बताओ कहां बहती है? 
मोनू- नक्शे में कैसे बह सकती है, नक्शा गल नहीं जाएगा.

> जज- घर में मालिक के रहते हुए तुमने चोरी कैसे की?
गोलू- जज साहब, आपकी अच्छी नौकरी है, अच्छी तनख्वाह है,  आप ये सब सीखकर क्या करेंगे.

> पत्नी- इस महीने मैं आपसे कम लड़ूंगी.
पति- अरे वाह! यह कैसे हुआ?
पत्नी- क्योंकि महीना ही 28 दिन का है.

> राजू- पापा, मुझे डीजे खरीद दीजिए न.
पापा- नहीं दूंगा, तू लोगों को तंग करेगा.
राजू- नहीं,  मैं किसी को तंग नहीं करुंगा.. जब सब सो जाएंगे तब मैं बजाऊंगा.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement