Jokes In Hindi: जो लोग रोजाना हंसते हैं, उनका ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है. हंसने से हमारे ब्लड वेसल्स अच्छे से काम करते हैं. जिससे दिल का दौरा पड़ने से बचा जा सकता है. नीचे दिए गए चुटकुलों को पढ़ें और स्वस्थ रहें.
> शौंटी- समोसे को खोलकर अंदर का मसाला ही खा रहा था.
संजू- अरे! तू पूरा समोसा क्यों नहीं खा रहा?
शौंटी- अरे मैं बीमार हूं न... इसलिए डॉक्टर ने बाहर की चीज खाने से मना किया है.
> टीचर- संजू एक स्टोरी सुनाओ विद मॉरल
मंटू- मैंने उसको फोन किया वो सो रही थी.. फिर उसने मुझे फोन किया मैं सो रहा था.
मॉरल- जैसी करनी वैसी भरनी.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> बॉस के जोक पर पूरी टीम हंसने लगी लेकिन टीटू नहीं हंसा.
बॉस- तुम्हें मेरा जोक समझ में नहीं आया क्या?
टीटू- सर, मेरा दूसरी कंपनी में सेलेक्शन हो गया है.
> यार सुरेश तेरी तो शादी हो गई एक चीज बता....
12th बोर्ड में बिना कोचिंग और एक्स्ट्रा क्लास के आसानी से लाने हैं अच्छे नंबर, तो ये Books रहेंगी बेस्ट |
सुरेश- हां पूछो.
रमेश- साली और घरवाली में क्या होता होता है?
सुरेश -साली और घरवाली में बस इतना अंतर है कि
एक जूते छुपाती है और एक जूते मारती है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in