Jokes in hindi: पति ने ऐसे ठहराया अपनी पत्नी को नासमझ, तरीका जानकर जोर से हंस पड़ेंगे आप

अगर आप हंसने की, खुश रहने की आदत डाल लें तो बड़ी से बड़ी परेशानियां आसानी से सुलझा सकते है. हंसने से मन थोड़ा शांत होता है, जिससे आप अपने जीवन में सही फैसले ले सकते हैं. तो आइए कुछ मजेदार चुटकुले पढ़ हंसते-हंसते हो जाते हैं लोटपोट.

Advertisement
Jokes in hindi Jokes in hindi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST

> टीचर स्टूडेंट से- ये बताओ कि नदी में नीबू का पेड़ लगा है तो उसे कैसे तोड़ोगे..?
स्टूडेंट- चिड़िया बनकर.
टीचर- तुम्हें चिड़िया कौन बनाएगा.?
स्टूडेंट- जो नदी में नीबू का पेड़ लगाएगा.

> किचन टिप्स:
लड्डू बनाते समय उन पर काजू लगा दें और फिर निकाल दें...
खाने वालों को लगेगा कि शायद काजू गिर गया होगा.

> टीचर - बेटा अगर सच्चे दिल से प्रार्थना की जाए, तो वो जरूर सफल होती है।
सोनू - रहने दीजिए सर, अगर ऐसा होता तो आप मेरे सर नहीं, ससुर होते।
फिर क्या... सोनू की हुई जोरदार पिटाई.

Advertisement

> बेटा - पिता जी, आप बहुत किस्मत वाले हैं?
पिता जी - वो कैसे बेटा?
बेटा - क्योंकि मैं फेल हो गया हूं,
आपको मेरे लिए नई किताबें नहीं खरीदनी पड़ेंगी.
पिता जी के उड़ गए होश!

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> पार्क के सूचना पट्टी पर एक सुविचार लिखा था.
पेड़ पर अपनी माशूका का नाम लिखने से बेहतर है,
उसके नाम पर एक पेड़ लगाएं' 
ये बात टीटू के दिल को छू गई.
उसी दिन उसने गर्लफ्रेंड्स को याद करते हुए
आखिर में एक बीघा जमीन लेकर गन्ना बो डाला...

> लड़की वाले- हमें लड़का पसंद नहीं...
लड़के वाले - पसंद तो हमें भी नहीं है, अब क्या करें घर से निकाल दें?
इंटरव्यू लेने वाला - Risk Taking Capacity कितनी है आपकी?
कैंडिडेट - सर... भगवान से अगले जन्म में भी यही बीवी मांगी है.

Advertisement


चंटू - वेटर, ऐसी चाय पिलाओ
जिसे पीकर मन.. झूम उठे और बदन नाचने लगे.
वेटर- सर हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं.

> पति- मुझे समझदार औरत से शादी करनी चाहिए थी
पत्नी- समझदार औरत तुमसे कभी शादी नहीं कर सकती.
पति- मुझे बस यही साबित करना था.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement