Viral Jokes: जब पाखंडी बाबा ने की लूटने की कोशिश, औरत ने यूं चालाकी से छुड़ाया पीछा

Jokes in Hindi: हंसना स्वास्थ्य के लिए किसी थोरिपी से कम नहीं हैं. अगर रोजाना दिल खोलकर हंसा जाए तो टेंशन कम हो जाती है. डॉक्टर्स के अनुसार भी डिप्रेशन के मरीजों के लिए हंसना एक दवा के समान है. बेहतर है माइंड फ्रेश रहने के लिए हंसने और मुस्कुराने का सिलसिला जारी रखें.

Advertisement
Viral Jokes in Hindi Viral Jokes in Hindi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST

Funny Jokes: स्ट्रेस लेना सेहत के किसी खतरे से खाली नहीं है. शरीर को फिट और हेल्दी रखने के लिए मानसिक तनाव से दूर रहना बेहद जरूरी है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स. जिन्हें पढ़कर हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट.

 

> पत्नी - अजी तुम गोवा जा रहे हो तो मुझे अपने साथ क्यों नहीं ले जाते?
पति- अरे पगली, कोई होटल जाता है तो टिफिन साथ ले जाता है क्या.

Advertisement

 

> एक औरत अपनी कुछ परेशानियों को लेकर एक बाबा के डेरे में पहुंची.
बाबा ने सारी परेशानियों को बड़े गौर से सुना.
फिर बोले बेटी... इसका हल निकल जाएगा, सब ठीक हो जाएगा.
लेकिन इसके लिए कुछ खर्च आएगा.
औरत ने पूछा - कितना खर्च आएगा?
बाबा - तुमसे मैं ज्यादा तो नहीं ले सकता.
लेकिन पुराणों के अनुसार हमारे कुल 33 करोड़ देवी देवता हैं,
बस सबके नाम से एक-एक पैसा दान कर देना.
औरत ने मन ही मन कैलकुलेट किया तो बाबा के हिसाब से कुल खर्च 33 लाख रुपये आता था.
औरत भी चालाक थी.
उसने कहा ठीक है बाबाजी,
आप बारी-बारी से सबका नाम लीजिए,
मैं एक-एक पैसा रखते जाऊंगी.
बाबा डेरे में हो गए बेहोश!

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

 

महिला - बाबा, मेरे और मेरे पति के बीच प्रेम कम हो गया है.
कोई उपाय बताओ.
बाबा - बेटा, शनिवार को फेसबुक और रविवार को व्हाटसएप का उपवास रखो,
पहले जैसा प्रेम आ जाएगा.

 

दादी को गीता पढ़ते देख पोते ने अपनी मां से पूछा- मां दादी कौन सी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं?
मां - बेटा ये फाइनल ईयर की तैयारी कर रही हैं.

 

> घर वाले मुझे सुबह-सुबह ऐसे उठाते हैं,
जैसे तीसरा विश्वयुद्ध शुरू हो गया है
और मैं ही आखरी सैनिक बचा हूं!

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement