Funny Jokes in Hindi: पड़ोसन की डेथ कैसे हुई? डब्लू ने दिया ऐसा जवाब, सुनकर हो जाएंगे लोटपोट

Jokes in Hindi: हंसना किसी थेरिपी से कम नहीं है. अगर रोजाना दिल खोलकर हंसा जाए तो टेंशन कम हो जाती है. डॉक्टर्स के अनुसार भी डिप्रेशन के मरीजों को लिए हंसना एक दवा के समान है. तो थोड़ा हंसने-मुस्कुराने के लिए पढ़ें ये जोक्स.

Advertisement
Viral Chutkule in Hindi Viral Chutkule in Hindi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST

Latest Hindi Jokes: हंसना-हंसाना हमारे जीवन का अहम हिस्सा होना चाहिए. चाहे कैसी भी परिस्थितियां हों, चेहरे पर मुस्कान और हंसी बेहद जरूरी है. तो आइए शुरू करते हैं कुछ मजेदार चुटकुले पढ़ना और हंसते-हंसते हो जाते हैं लोटपोट.

> हमारे देश में केवल एक आदमी ऐसा है.
जो Change के लिये अकेला लड़ रहा है.
वो है, बस कंडक्टर.

 

> पति-पत्नी रेलवे स्टेशन पर खड़े ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. तभी एक गाड़ी आई जिस पर लिखा था- बॉम्बे मेल
पति भाग कर गाड़ी में चढ़ गया.
बीवी से बोला- जब बॉम्बे फीमेल आये तो तू भी चढ़ जाना.

Advertisement

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

> बब्लू- पड़ोसन की डेथ कैसे हुई?
डब्लू- दाल के भाव बहुत बढ़ने से.
बब्लू- ओए, पागल हो गए हो क्या? ऐसे कैसे हो सकता है?
डब्लू- मैने अपनी आंखों से उसका डेथ सर्टिफिकेट देखा था, उस पे लिखा था
Death due to High Pulse Rate
बब्लू का घूम गया सिर.

 


> डॉक्टर- अब आप खतरे से बहार हैं, फिर भी आप इतना डर क्यों रहे हैं.
मरीज- जिस ट्रक से मेरी दुर्घटना हुई थी उसपे लिखा था – ‘जिंदगी रही तो फिर मिलेंगे’.

 

> नींद नहीं आती रात को, चैन नहीं आता दिन में, मैंने पूछा- क्या यही प्यार है?
रब ने कहा- नहीं बेटा गर्मी है, सबका यही हाल है.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement