Viral Jokes: डाकू ने बैंक लूटने के बाद एक आदमी से पूछा- तुमने कुछ देखा? जानिए क्या मिला जवाब

Jokes: चिंता से दूर रहने के लिए संतुलन बनाए रखना बेहद जरूरी है कि आप खुश रहें. इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.

Advertisement
Viral Jokes: Viral Jokes:

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 07 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

Jokes and Chutkule in Hindi: चुटकुले हमारी जिंदगी में जिंदादिली और गर्माहट घोलते हैं. इससे न सिर्फ आसपास की फिजा खुशनुमा बनती है, बल्कि हम बेहतर मानसिक, शारीरिक, सामाजिक जीवन जीने में भी सक्षम होते हैं. इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे...

> बैंक लूटने के बाद... 
डाकू- तुमने मुझे देखा
कलर्क- हां
डाकून ने कलर्क को गोली मारकर एक आदमी से पूछा- तुमने कुछ देखा...
आदमी- नहीं, पर मेरी पत्नी ने देखा है, साथ में कह रही है पुलिस को भी बताएगी...

Advertisement

> सरकार ने फरमान जारी किया
चालक, पुरुष हो या स्त्री टू-व्हीलर चलाते समय हेलमेट पहनना जरूरी...
यह खबर सुनकर पत्नी ने अलमारी खोली और बोली- हे भगवान... अब इतने सारे मैचिंग के हेलमेट खरीदने पड़ेंगे...
पति ने एक्टिवा बेच दी

> पत्नी ने एक बोर्ड देखा
बनारसी साड़ी 10/-
नायलॉन 8/-
कॉटन 5/-
पत्नी खुश हो के अपने पति से :  मुझे Rs..500 दो, में 50 साड़ी खरीदुंगी.
पति: अरी ओ बीरबल की माँ, प्रैस करने वाले की दुकान है वो 

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi 

> घर वाले मुझे
सुबह-सुबह ऐसे उठाते है,…..
जैसे तीसरा विश्वयुद्ध शुरु हो गया है
और मैं ही आखरी सैनिक बचा हूँ!!

> सुधांशु किसी लड़की के घर रिश्ता लेकर गया। लड़की के मां-बाप बोले –
"हमारी बेटी तो अभी पढ़ाई कर रही है."
सुधांशु बोला – “कोई बात नहीं जी, हम एक घंटे बाद आ जाएंगे."

Advertisement

> बहू अपनी सास के पास जाती है और कहती है:
बहू:- मां जी कल रात मेरा उनसे झगड़ा हो गया….
सास: कोई बात नहीं, ये तो हर पति-पत्‍‌नी में होता रहता है.
बहू: वो तो मुझे भी पता है, पर ये बताइये अब लाश का क्या करना है.

> चिंटू जंगल से जा रहा था...अचानक भालू देखकर सांस रोककर जमीन पर लेट गया.
भालू - अभी मुझे भूख नहीं है, वरना सारी होशियारी निकाल देता.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल भी नहीं है)  

ये भी पढ़ें-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement