Majedar Chutkule: स्ट्रेस सेहत के लिहाज से जानलेवा साबित हो सकता है. शरीर को फिट और हेल्दी रखने के लिए मानसिक तनाव से दूर रहना बेहद जरूरी है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स.
> स्टूडेंट से टीचर ने पूछा- एक साल में कितनी रात्रि होती हैं?
स्टूडेंट- 10 रात्रि.
टीचर- 10 कैसे बताओ?
स्टूडेंट- 9 नवरात्रि ओर 1 शिवरात्रि.
टीचर कोमा में है अब तक!
> टीटू- अपने पड़ोसी दोस्त शौंटी से बोला- आज सुबह तुम्हारे कुत्ते ने मेरी किताब फाड़ दी.
शौंटी- मैं उसे अभी सजा देता हूं.
टीटू- रहने दे भाई, मैंने सजा दे दी है.
शौंटी- चौंकते हुए, कैसे?
टीटू- मैंने उसके कटोरे का दूध पी लिया.
> ज्योतिषी टीटू का हाथ देखकर- बेटा तुम बहुत पढ़ोगे.
टीटू- पढ़ तो मैं 4 साल से रहा हूं, ये बताओ कि पास कब होऊंगा.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहा क्लिक करें
> नौकर- सेठ जी मैंने आपको जलते मकान से निकालकर जलने से बचाया था,
इसलिए 100 रुपये दीजिए.
मालिक- यह लो 50 रुपये.
नौकर- पचास ही क्यों?
मालिक- क्योंकि उस वक्त मैं अधमरा था.
> पुरुष – क्यों बेटे, तुम किस खानदान से हो.
लड़का– जानवारों के खानदान से.
पुरुष– मतलब?
लड़का– जी मेरे पिता जी मुझे गधा कहते हैं, मम्मी कुत्ता कहती हैं,
बहन मुझे बन्दर कहकर चिढ़ाती है, टीचर मुझे सूअर कहते हैं,
और मेरे दादा जी कहते हैं – वाह मेरे बब्बर शेर.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in