> पति- तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ,
पत्नी- कौन सा फायदा?
पति- मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई.
> पत्नी- सुनो, आजकल चोरियां बहुत होने लगी हैं. धोबी ने हमारे दो तौलिया चुरा लिए हैं.
पति - कौन से तौलिये?
पत्नी - अरे! वही जो हम मनाली के होटल से उठाकर लाए थे.
> पिंटू- मम्मी, आपको वो प्लेट याद है, जिसकी आपको हमेशा फिक्र लगी रहती थी कि कहीं वो टूट न जाए?
मम्मी- हां, क्यों?
पिंटू- आपकी चिंता खत्म हो गई है.
> बच्चा- मम्मी एक गिलास पानी देना.
मम्मी- खुद उठकर पी लो.
बच्चा- मम्मी दे दो ना प्लीज़.
मम्मी- अब अगर पानी मांगा तो थप्पड़ मारूंगी.
बच्चा- ठीक है जब थप्पड़ मारने आओ तो पानी लेकर आना.
> डॉक्टर- आपका लड़का पागल कैसे हो गया?
पिता- वो पहले जनरल बोगी में सफर करता था,
डॉक्टर- तो इससे क्या?
पिता- लोग बोलते थे थोड़ा खिसको, थोड़ा खिसको, तभी से खिसक गया
> लड़के वाले- बेटी तुम्हें कुछ पूछना है तो पूछ लो शर्माओ मत.
लड़की- अगर आप लोग समोसा नहीं खा रहे हैं तो मैं खा लूं.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in