> बॉस- क्या आपको ब्रिटिश भाषा आती है...लड़का- हां
बॉस- कुछ बोल के दिखाओ
लड़का- डूगना लागान डेना पडेगा बुवन.
बॉस कोमा से कभी बाहर नहीं आए.
> नेता जी, किसानों से मिलने गए
नेता- ये आपके पैर खेत में गंदे क्यों हो जाते हैं
किसान- साहब खेत में मिट्टी है न इसलिए
नेता- ओह! चिंता मत करो,
हमारी सरकार आई तो पूरे खेत में फर्श बनवा देंगे
किसान अभी तक बेहोश है.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> पति पत्नी से- मैंने आज अपना 50 लाख का बीमा करवाया है.
पत्नी- ये तो आपने बहुत अच्छा किया ,
अब मुझे बार-बार ना करना पड़ेगा ना ही कहना पड़ेगा कि अपना ख्याल रखो.
> एक शराबी सुबह सुबह ATM में गया
शराबी- एटीएम में पैसे हैं क्या ?
गार्ड- हां हैं.
शराबी- तो एटीएम से पैसे निकाल लूंं क्या ?
गार्ड- हां निकाल लो
शराबी- लाओ पेंचकस है क्या ?
गार्ड बेहोश.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in