> मिंटू (चिंटू से)- क्या हुआ, उदास क्यों बैठा है?
चिंटू- क्या बताऊं यार,
किसी ने कहा कि पेड़ से हमें 'शीतल छाया' मिलती है
मैं यहां पेड़ के नीचे तीन दिन से बैठा हूं,
लेकिन न तो शीतल आई और न छाया!
> चिंटू- भाई तू राशिफल पढ़ता है?
मिंटू- भाई ये सब शादीशुदा आदमियों के लिए नहीं होता
उनका दिन तो बीवी के मूड से बनता बिगड़ता है!
> चिंटू- दुनिया में दो तरह के नेटवर्क ही सबसे तेज हैं
मिंटू- कौन-कौन से?
चिंटू- एक ईमेल और दूसरा फीमेल, एक मिनट में इधर की बात उधर पहुंचा देती हैं!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> चिंटू अपने बाप के सामने सिगरेट पी रहा था
मिंटू- अबे यार, तू अपने बाप के सामने सिगरेट पी रहा है?
चिंटू- तो मेरा बाप कौन सा पेट्रोल पंप है, जो उड़ जाएगा!
> 2 बच्चों की मां तीसरी शादी कर रही थी
फेरों के टाइम एक बच्चा रोने लगा
मां बोली- चुप हो जा नहीं तो अगली बार नहीं लाऊंगी
मां का जवाब सुनकर दूल्हा बेहोश हो गया!
> पिंटू (पुलिस को 100 नंबर पर कॉल करके)- सर मुझे जान से मारने की धमकी मिल रही है
पुलिस- अरे कौन दे रहा है?
चिंटू- सर बिजली वाले बार-बार कह रहे हैं कि अगर बिल नहीं भरा तो काट देंगे!
> पत्नी- आज घर जल्दी आ जाना
पति- क्यों कुछ खास है क्या?
पति- मायके से रिश्तेदार आ रहे हैं
पति- मेरा दिमाग मत खाओ, मैं बिजी हूं, कौन कौन आ रहा है?
पत्नी- मेरी दोनों छोटी बहनें आ रही हैं
पति (खुश होकर)- अरे यार, तुम्हारे रिश्तेदार मतलब मेरे रिश्तेदार
पक्का टाइम से आ जाऊंगा...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in