Jokes: पति मार रहा था ताना, पत्नी ने धमाकेदार जवाब देकर कर दी बोलती बंद, पढ़ें वायरल चुटकुले

Jokes In Hindi: मेडिकल एक्सपर्ट्स के मुताबिक हंसने से हमारी बॉडी रिलेक्स मोड में चली जाती है. हंसना एक प्राकृतिक व्यायाम की तरह है. जब हम हंसते हैं तो शरीर की मांसपेशियों की एक्सरसाइज होती है. आइए पढ़ते हैं मजेदार चुटकुले.

Advertisement
Most Funny Jokes Most Funny Jokes

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

Funny Jokes: हंसना एक प्राकृतिक व्यायाम की तरह है. जब हम हंसते हैं तो हमारी मांसपेशियों की एक्सरसाइज होती है. जिससे हमारा ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर बना रहता है. 

> किडनैपर - तुम्हारा बेटा अब हमारे कब्जे में है.
मां- बात करवाना जरा उससे.
किडनैपर ने बेटे को फोन दिया.
मां- तू वहां क्या कर रहा है, अब धनिया लाकर कौन देगा मुझे?

Advertisement

> चंपू- सोचा था, दो पैग मार के 10 बजे तक घर पहुंचा जाऊंगा.
गप्पू- हां तो क्या हुआ?
चंपू- ये पैग और टाइम कब आपस में बदल गए, पता ही नहीं चला यार.

> पत्नी- चल तो रहे हो, मायके लड़ना मत.
वो मेरे पापा का घर है.
पति- तो मेरे बाप का घर क्या कुरुक्षेत्र है, जो रोज महाभारत करती रहती हो.

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए ऐसे ही क्लिक करें

> पति- अगर मेरी शादी किसी राक्षस से भी हो जाती, तो मैं इतना परेशान नहीं होता जितना तुम्हारे साथ हूं.
पत्नी- पागल खून के रिश्तों में शादी कहां होती है?
पति की हो गई बोलती बंद!

> पति- पत्नी की लड़ाई हो गई.
आधा दिन चुपचाप गुजरने के बाद पत्नी-पति के पास आई और बोली- थोड़ा आप समझौता करो, थोड़ा मैं करती हूं.
पति - ठीक है क्या करना है?
पत्नी - आप माफी मांग लो, मैं माफ कर दूंगी.

Advertisement

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement