> पूनम अपनी सहेली मीना से- क्या तुमने यह नई साड़ी खरीदी है?
मीना- हां, 5 हजार रुपये की है.
पूनम- अरे वाह... यह ज्वैलरी भी नई खरीदी है?
मीना- हां, पूरे 2 लाख रुपये की है.
पूनम- क्या तुम्हारे पति ने नई जॉब बदल ली.
मीना- नहीं, मैंने पति ही बदल लिया.
> गर्लफ्रेंड- मैं अपना पर्स घर पर भूल आई,
मुझे एक हजार रुपये की जरूरत है.
बॉयफ्रेंड- कर दी ना छोटी बात,
पगली ये ले 10 रुपये, अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स लेकर आ.
गर्लफ्रेंड बेहोश!
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो क्या करते हो?
मरीज- जी, मंदिर चला जाता हूं...
डॉक्टर- बहुत बढ़िया, ध्यान-व्यान लगाते हो वहां?
मरीज- जी नहीं, लोगों जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं, फिर उन लोगों को देखता रहता हूं...
उनको तनाव में देख कर मेरा तनाव दूर हो जाता है...
डॉक्टर हैरान!
> अस्पताल के बाहर एक बोर्ड लगा था, इलाज का 2000/- रूपये
बनिये का इलाज मात्र 200/- रूपये
पंडित- हमारा इलाज इतना महंगा, बनिये का सस्ता क्यों?
डॉक्टर- क्योंकि बनिये के इलाज में खर्चा ही नहीं आता.
पंडित- कैसे?
डॉक्टर- कोई बनिया बेहोश हो, उसे 10 रुपया सुंघा देता हूं वो होश में आ जाता है.
डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in