Funny Jokes in Hindi: मानसिक उलझनों से दूर रहने के लिए और खूब हंसने-हंसाने का माहौल बनाए रखने के लिए जरूर पढ़ें ये ठहाकेदार चुटकुले.
1) अध्यापक: पिंटू तुम किस खानदान से ताल्लुक रखते हो ?
पिंटू: जानवरों के खानदान से...
अध्यापक: वो कैसे ?
पिंटू: आप मुझे गधा कहते हैं ,मम्मी मुझे उल्लू और पापा लंगूर कहते है. मेरे दादाजी कहते हैं मेरा पोता तो शेर है शेर...
2) दो दोस्त आपस में बात करते हुए...
रमेश: भाई तू कल बड़ा दुखी था.
सुरेश: हां यार कल बीवी 25,000 की साड़ी ले आई.
रमेश: फिर आज खुश क्यों हो?
सुरेश: आज वो तेरी बीवी को दिखाने गई है...
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) मोनू: तुम्हारे पास 1000 रुपये है,मैं तुमसे 250 मांग लूं तो तुम्हारे पास कितने बचेंगे ?
सोनू: 1000 बचेंगे.
मोनू: वो कैसे ?
सोनू: तुम क्या सोचते हो कि तुम मांगोगे और मैं दे दूंगा...
4) चिंटू: कल तुम स्कूल क्यों नहीं आए ?
मिंटू: गिर गया था ,लग गई थी.
चिंटू: कहां गिर गए ,कहां लग गई ?
मिंटू: तकिये पर गिर गया था और आंख लग गई थी...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in