Funny Jokes in Hindi: अच्छी सेहत के लिए व्यक्ति का हंसना और खुश रहना बेहद जरूरी माना जाता है. आपको दिल खोल के हंसाने के लिए हम लाए हैं मजेदार चुटकुलों का पिटारा. तो आइए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
1) मरीज डॉक्टर से : डॉक्टर साहब आपने जो पर्ची के पीछे दवाई लिखी थी वो पूरे शहर में कहीं नहीं मिल रही...
डॉक्टर: अरे भाई वो तो मैं अपना पेन चलाकर चेक कर रहा था...
2) लड़के वाले : हमें लड़की पसंद है शादी कब करें ?
लड़की वाले : अभी हमारी लड़की पढ़ रही है...
लड़का : तो मैं कौन सा छोटा बच्चा हूं जो इसकी किताबें फाड़ दूंगा.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) पति: आज बाहर खाना खाएंगे.
पत्नी: ठीक है मैं दो मिनट में तैयार होकर आती हूं.
पति : ठीक है में बहार चटाई बिछाता हूं.
4) लड़का लड़की से : मैं आपसे दोस्ती करना चाहता हूं.
लड़की : तो हमारी दुश्मनी ही कब हुई थी भईया...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in