Viral Chutkule: पागल खाने में अपनी तारीफ सुनकर गुस्से में क्यों लाल हुआ डॉक्टर? पढ़ें फनी जोक्स

Latest Jokes: लाइफ में दुखी होने के कई कारण होते हैं, लेकिन हमें हर हाल में खुश रहने की कोशिश करनी चाहिए. यदि आप हंसने मुस्कुराने की आदत डाल लें तो आप कई बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है.

Advertisement
Viral Jokes in Hindi Viral Jokes in Hindi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

Hindi Jokes 2022: अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना और खुश रहना बेहद जरूरी है. हंसते खिलखिलाते रहने से मानसिक तनाव दूर होता है. साथ ही मूड भी फ्रेश रहता है. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला..

> पति अपनी पत्नी के साथ स्कूटी पर पीछे  बैठकर जा रहा था और लड़कियों को देख रहा था..
स्मार्ट पत्नी- ज्यादा मत उछलो, मैंने जूड़े में कैमरा लगा रखा है...तुम्हारी सब हरकतें देख रही हूं.

Advertisement

> पापा- जो मेरी सारी बात मानेगा और जरा सा भी उल्टा जवाब नहीं देगा उसे मैं गिफ्ट दूंगा.
बच्चे- लो कर लो बात...इस तरह तो सारे गिफ्ट मम्मी ही ले जाएंगी....

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> पागलखाने में एक मरीज...  
मरीज- डॉक्टर साहब आप पिछले डॉक्टर से ज्यादा अच्छे हैं.
डॉक्टर- कैसे लगा कि मैं अच्छा हूं ?
मरीज- क्योंकि आप हम लोगों जैसे ही लगते हैं.
गुस्से में लाल हो गया डॉक्टर!

> मरीज- ये दवाई कैसे लेनी है ?
डॉक्टर(गुस्से में)-  पैसे देकर और कैसे...

> पापा- स्कूटी मोड़ते समय इंडिकेटर चालू रखा करो, ताकि लोगों को पता रहे कि किधर जा रहे हो?
बेटा- मैं कहीं भी जाऊं, लोगों को क्यों बताऊं?

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं.)

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement