Jokes: भागते हुए आया लड़का बोला- तुमसे दोस्ती करना चाहता हूं, लड़की ने दिया ये जवाब

Funny Jokes: डॉक्टरों के मुताबिक, ठहाके लगाकर हंसने से एंडोर्फिन हार्मोंस का स्राव होने लगता है. इन हार्मोंस से मस्तिष्क में ऐसे भाव आते हैं कि हम पूरी तरह से स्वस्थ-खुशहाल हैं. इससे तनाव, चिंता और उदासी जैसी परेशानियां धीरे-धीरे कम होने लगती हैं. इसलिए रोजाना आपको हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स जो हंसने में आपकी मदद करेंगे. 

Advertisement
Majedar Chutkule Majedar Chutkule

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

> हरीश- मुझे अपनी गर्लफ्रेंड को कोई गिफ्ट देना है, क्या दूं
सतीश - ऐसा कर गोल्ड रिंग दे दे.
 हरीश - कोई बड़ी चीज बता... 
सतीश - एमआरएफ का टायर दे दे.

 

> एक लड़का भागते हुए लड़की के पास आया और बोला- मैं तुमसे दोस्ती करना चाहता हूं...
लड़की-तो हमारी दुश्मनी कब थी भैया?

 

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Advertisement

 

> बीवी से परेशान पति एक दिन पंडितजी के पास पहुंचा
पति- पंडितजी, एक बात बताइये
ये जन्म जन्म का साथ वाली बात सच है क्या ?”
पंडितजी- “सौ फ़ीसदी सच!
पति- “मतलब मुझे अगले जन्म में भी यही पत्नी मिलेगी…
पंडितजी – “बिलकुल !
पति- “हे भगवान ! फिर तो ख़ुदकुशी करने से भी कोई फायदा नही

 


> टीचर - चल बता...4 और 4 कितने होते हैं? 
मोनू- 10 होते हैं.
टीचर- 8 होते हैं... नालायक 
मोनू- हम दिलदार घर से हैं....2 मैंने अपने खुद के भी डाले हैं.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल भी नहीं है)  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement