> बेटा- पापा लड़कियां कभी किसी डिग्री की मोहताज नहीं होती
पिता- वो कैसे
बेटा- डॉक्टर से शादी हुई तो डॉक्टरनी,
मास्टर से शादी हुई तो मास्टरनी....
> पिता- तेरा रिजल्ट इतना बुरा क्यों है?
बेटा- पापा अच्छे लोगों के साथ हमेशा बुरा होता है!
> पिता- बेटा बड़े होकर क्या करोगे?
बेटा- शादी
पिता- गलत बात है,
अभी से किसी का बुरा नहीं सोचते....
> टीचर- संस्कृत भाषा में पत्नी को क्या कहते हैं?
टप्पू- गुरुजी, संस्कृत तो छोड़िए किसी भी भाषा में पत्नी को कुछ नहीं कह सकते..
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> टीचर- तुम पढ़ाई में बहुत कमजोर हो
मैं तुम्हारी उम्र में मैथ्स के कठिन से कठिन सवाल हल कर लेता था
चिंटू- आपको अच्छे टीचर मिल गए होंगे सर!
> टीचर- बीरबल कौन था?
डब्बू- पता नहीं टीचर
टीचर- पढ़ाई पर ध्यान दो तो पता चले
डब्बू- प्रमोद, विक्की, गौरव कौन हैं?
टीचर- मुझे क्या पता?
डब्बू- बेटी पर ध्यान दो तो पता चले!
> लड़का- मैं उस लड़की से शादी करूंगा,
जो मेहनती हो, सादगी से रहती हो,
घर को संवारकर रखती हो, आज्ञाकारी हो
लड़की- मेरे घर आ जाना,
ये सारे गुण मेरी मेड में हैं....
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in