एक अंकल ने एक बच्चे से पूछा - पढ़ाई कैसी चल रही है?
बच्चे ने जवाब दिया - अंकल, समंदर जितना सिलेबस है,
नदी जितना पढ़ पाते हैं,
बाल्टी भर याद होता है,
गिलास भर लिख पाते हैं,
चुल्लू भर नंबर आते हैं,
टीचर- मैं जो पूछूं उसका जवाब फटाफट देना
टिल्लू- जी सर
टीचर- भारत की राजधानी बताओ?
टिल्लू- फटाफट
टीचर ने टिल्लू को जमकर पीटा.
चिंटू- डॉक्टर कल से पेट में दर्द है.
डॉक्टर- खाना कहां खाते हो?
चिंटू- रोजाना होटल में ही खाता हूं.
डॉक्टर- अरे रोजाना होटल में खाना मत खाया करो
चिंटू- ओह!!! ठीक है अब पैक करके घर ले आया करुंगा.
डॉक्टर बेहोश!
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Teacher - A B C सुनाओ.
कंटा - A B C
Teacher - और सुनाओ.
कंटा - और सब बढ़िया, आप सुनाओ!
टीचर बच्चों से - कोई ऐसा वाक्य सुनाओ जिसमें
हिंदी, उर्दू, पंजाबी और अंग्रेजी का प्रयोग हो
संजू - इश्क दी गली विच No Entry!
टीचर बेहोश!
गोलू और मोलू दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे.
अध्यापिका: तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?
गोलू- मैडम फिर आप कहोगे कि नकल मारी है, इसीलिए.
एक डॉक्टर का पड़ोसी बहुत बड़ा नशेड़ी था और खूब जमकर शराब पीता था...
डॉक्टर ने एक दिन उसको समझते हुए कहा...
डॉक्टर- शराब का नशा आहिस्ता-आहिस्ता इंसान को मार देता है...
नशेड़ी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया: तो डॉक्टर साहब मुझे कौन सा मरने की जल्दी है.
टीचर- “हिम्मत ए मर्दा तो मदद ए खुदा” ... का मतलब बताओ?
मंटू- जो अपनी बीवी के सामने मर्द बनने की कोशिश करता है. उसकी मदद फिर खुदा ही कर सकता है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in