> टीटू नशे की हालत में फोटो खिंचवाने गया.
फोटोग्राफर- सर, आप किसके लिए फोटो खिंचवाना चाहते हैं?
टीटू- ड्राइविंग लाइसेंस के लिए.
फोटोग्राफर- इस नशे की हालत में?
टीटू- हां, ताकि जब भी पुलिस मेरी गाड़ी रुकवाए उसे लगे मेरी शक्ल ही ऐसी है.
> एक महिला ने अपनी पड़ोसन से पूछा- क्या तुम्हें ऐसा आदमी पसंद है, जिसके सारे बाल सफेद हों...
जो हेयर कलर लगाकर जवान बनने की कोशिश करता हो?
चार कदम चलने पर जिसकी सांस फूल जाती हो.
जो नहाता न हो और टॉयलेट में आधा-आधा घंटा गुजारता हो
पड़ोसन- नहीं, हरगिज नहीं, भला ऐसे मर्द को कौन औरत पसंद करेगी.
महिला- तो फिर मेरे पति के पीछे क्यों पड़ी हो?
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> पत्नी- तुम्हारी शर्ट में तो एक भी बाल नहीं मिलता है.
पति- तो?
पत्नी- हां, तो क्या हुआ मैं पूछती हूं कौन है वो टकली?
> रमेश आधा किलो जलेबी खाकर बिना पैसे दिए जाने लगा,
दुकानदार- ओ भाई पैसे?
रमेश- नहीं है,
दुकानदार ने उसे कूट दिया...
वो उठकर कपड़े झाड़ते हुए बोला - भैया इसी भाव में एक किलो और तौल दो.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है).
aajtak.in